श्रम और रोजगार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने नौकरी के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए एपीएनए के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए


राष्ट्रीय कैरियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल पर सालाना 10 लाख अतिरिक्त नौकरी के अवसर लाने के लिए एपीएनए के साथ समझौता

Posted On: 18 FEB 2025 7:01PM by PIB Delhi

नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने की दिशा में बड़े कदम के रूप में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने भारत के अग्रणी नौकरी भर्ती प्लेटफार्मों में से एक एपीएनए के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल पर सालाना 10 लाख से अधिक नौकरी के अवसर लाएगी, जिससे घरेलू रोजगार के रास्ते मजबूत होंगे।

एनसीएस पोर्टल नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं के बीच महत्वपूर्ण पुल के रूप में कार्य करता है, इसके लॉन्च के बाद से 40 लाख से अधिक पंजीकृत नियोक्ता और 4.40 करोड़ रिक्तियां उपलब्ध हैं। यहां किसी भी समय, लगभग 10 लाख रिक्तियां उपलब्ध होती हैं, जिससे अवसरों का निरंतर प्रवाह सुनिश्चित होता है।


एमओयू के मुख्य लाभ:

विस्तारित नौकरी पहुंच: एनसीएस पर नौकरी चाहने वालों को मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों में व्यापक रोजगार विकल्प प्राप्त होंगे।

निर्बाध एकीकरण: एपीएनए एनसीएस पोर्टल पर नौकरी लिस्टिंग पोस्ट करेगा, जो नियोक्ताओं को औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्रों के उम्मीदवारों से जोड़ेगा।

समावेशी नियुक्ति: यह साझेदारी महिलाओं और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए समान अवसरों को बढ़ावा देगी, जिससे निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित होगी।

विविध प्रतिभा पूल: एपीएनए एनसीएस के विशाल उम्मीदवार डेटाबेस तक पहुंच बनाएगा, जबकि एमओएलई उपयोगकर्ता के अनुकूल ऑनलाइन और ऑफलाइन इंटरफेस के माध्यम से सुचारू एकीकरण की सुविधा प्रदान करेगा।

नौकरी बाजार को मजबूत करना: यह पहल गतिशील, समावेशी नौकरी पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के एनसीएस के मिशन के साथ संरेखित है, जो सभी पृष्ठभूमि के नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त अवसर खोजने में मदद करती है।

यह सहयोग भारत में प्रतिभा और रोजगार के बीच अंतर को पाटने तथा आर्थिक विकास और कार्यबल विकास को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

******

एमजी/ केसी/पीके


(Release ID: 2104479) Visitor Counter : 133


Read this release in: English , Urdu