जनजातीय कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ट्राइफेड और टी ट्रंक ने जनजातीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 18 FEB 2025 4:19PM by PIB Delhi

जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड (ट्राइफेड) ने जनजातीय उत्पादों की बाजार पहुंच बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बेहतरीन चाय की कंपनी टी ट्रंक के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर 17 फरवरी को हस्ताक्षर किए गए। मुख्यधारा के खुदरा बाजार में जनजातीय उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जो बहुत बड़ा ग्राहक आधार बनाएगा।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में 16 से 24 फरवरी 2025 तक आयोजित किए जा रहे प्रमुख कार्यक्रम 'आदि महोत्सव' के दौरान केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके और ट्राइफेड के प्रबंध निदेशक श्री आशीष चटर्जी की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। ट्राइफेड के महाप्रबंधक श्री संदीप पहलवान और टी ट्रंक की संस्थापक और सीईओ सुश्री स्निग्धा मनचंदा के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।

इस सहयोग का प्राथमिक उद्देश्य टी ट्रंक की बाजार उपस्थिति का लाभ उठाकर और अपने मौजूदा ग्राहक आधार को उत्पादों की व्यापक पसंद प्रदान करके आदिवासी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। यह सहयोग आदिवासी उत्पादकों के लिए सतत आर्थिक विकास सुनिश्चित करेगा और उन्हें कौशल विकास तथा क्षमता निर्माण का अवसर प्रदान करेगा।

ट्राइफेड बड़े महानगरों और राज्यों की राजधानियों में आदिवासी मास्टर-शिल्पकारों और महिलाओं को सीधे बाजार तक पहुंच प्रदान करने के लिए “आदि महोत्सव – राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव” का आयोजन करता आ रहा है। इस महोत्सव का विषय “उद्यमिता, आदिवासी शिल्प, संस्कृति, भोजन और वाणिज्य की भावना का उत्सव” है, जो आदिवासी जीवन के मूल लोकाचार का प्रतिनिधित्व करता है।

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने 16 फरवरी, 2025 को केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री जुएल ओराम, जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्री दुर्गा दास उइके और नई दिल्ली से सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज की गरिमामयी उपस्थिति में इस महोत्सव का उद्घाटन किया था।

ट्राइफेड के बारे में :

* ट्राइफेड भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के तहत एक संगठन है, जो जनजातीय उत्पादों के विपणन विकास के माध्यम से जनजातीय समुदायों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए समर्पित है।

टी ट्रंक के बारे में :

* टी ट्रंक गोवा स्थित एक प्रीमियम चाय ब्रांड है जो भारतीय चाय की पत्तियों, मसालों, हस्तशिल्प आदि के अनूठे मिश्रण बेचता है। यह डिटॉक्स और पाचन, प्रतिरक्षा बढ़ाने, शांति और तनाव दूर करने, एंटी-एजिंग, वजन घटाने आदि जैसी असंख्य चाय पत्तियों का मिश्रण प्रदान करता है।

****

एमजी/केसी/एसके/एसके


(Release ID: 2104416) Visitor Counter : 281


Read this release in: English , Urdu , Tamil