कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एसईसीएल ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कोयला क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास को मजबूत करने के लिए 170 करोड़ रुपये की सीएसआर परियोजनाओं को मंजूरी दी

Posted On: 15 FEB 2025 5:51PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय के अंतर्गत कोल इंडिया की छत्तीसगढ़ स्थित सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने वित्त वर्ष 24-25 में विभिन्न कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) परियोजनाओं के लिए ₹170 करोड़ स्वीकृत किए हैं। इन पहलों से कोयला क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा।

यह आवंटन एसईसीएल के वित्त वर्ष 24-25 के लिए ₹99.76 करोड़ के वैधानिक सीएसआर बजट से अधिक है, जो सामुदायिक विकास के लिए कंपनी के समर्पण को दर्शाता है। इन परियोजनाओं को संबंधित समझौतों के अनुसार अगले 2-3 वर्षों में लागू किया जाएगा।

ये परियोजनाएँ समग्र सामुदायिक विकास के लिए एसईसीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। एक प्रमुख पहल में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर के साथ ₹48.19 करोड़ का समझौता ज्ञापन शामिल है, जिसके तहत 500 बिस्तरों वाले ‘एसईसीएल गर्ल्स हॉस्टल’ का निर्माण किया जाएगा, जिसे पूरी तरह से एसईसीएल द्वारा वित्तपोषित किया जाएगा। इसकी आधारशिला उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने 21 जनवरी, 2025 को रायपुर, छत्तीसगढ़ में रखी। इससे छात्राओं को रहने के लिए सुरक्षित और आरामदायक माहौल मिलेगा, जिससे महिलाओं में उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

हृदय देखभाल की महत्वपूर्ण आवश्यकता को समझते हुए, एसईसीएल ने अपनी प्रमुख परियोजना, “एसईसीएल की धड़कन” (कोल इंडिया का नन्हा सा दिल के विस्तार) के दूसरे चरण का शुभारंभ किया है। 14 फरवरी, 2025 को, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) और श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल, रायपुर ने विश्व जन्मजात हृदय दोष (सीएचडी) जागरूकता दिवस और कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के स्वर्ण जयंती समारोह पर 'जीवन का उपहार' समारोह आयोजित किया। एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में एसईसीएल की सीएसआर पहल, ' एसईसीएल की धड़कन' पर प्रकाश डाला गया, जिसके तहत सीएचडी से पीड़ित बच्चों की 60 सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है। बलरामपुर, छत्तीसगढ़ में सीएचडी के 57 मामलों का प्रारंभिक आकलन करने के साथ, एसईसीएल ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अगले 300 बच्चों के इलाज के लिए ₹4.71 करोड़ मंजूर किए। उन्होंने बताया कि एसईसीएल का उद्देश्य छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जन्मजात हृदय दोष वाले हर बच्चे का इलाज करना है। परियोजना के दूसरे चरण के तहत 13 बच्चों का इलाज पहले ही किया जा चुका है। कार्यक्रम यह सुनिश्चित करता है कि वित्तीय बाधाएं बच्चों का जीवन रक्षक उपचार न रोकें। इस पहल का उद्देश्य उच्च सीएचडी मामलों वाले अन्य क्षेत्रों में विस्तार करना है, जिससे कोयला क्षेत्रों में बाल स्वास्थ्य सेवा पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा।

एसईसीएल के 'डिजी विद्या' कार्यक्रम ने भी एसईसीएल, अनूपपुर जिला प्रशासन और एडसिल इंडिया लिमिटेड के बीच हस्ताक्षरित त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन के साथ गति हासिल की है। ₹13.73 करोड़ की यह परियोजना मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के 84 सरकारी उच्चतर माध्यमिक और उच्च विद्यालयों को 265 स्मार्ट क्लासरूम समाधानों और 84 विज्ञान प्रयोगशालाओं से सुसज्जित करेगी।

टीबी उन्मूलन के लिए 100-दिवसीय गहन अभियान के अनुरूप, एसईसीएल ने छत्तीसगढ़ (बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर) और मध्य प्रदेश (अनूपपुर) में 50,000 लोगों की टीबी जांच और 300 रोगियों को दवाइयां और पोषण किट प्रदान करने के लिए ₹3.82 करोड़ की परियोजना के लिए आरके एचआईवी और एड्स अनुसंधान और देखभाल केन्‍द्र, मुंबई के साथ भागीदारी की है।

एसईसीएल गुरुग्राम स्थित अपैरल ट्रेनिंग एंड डिज़ाइन सेंटर (एटीडीसी) के साथ ₹3.12 करोड़ के समझौता ज्ञापन के माध्यम से कौशल विकास में भी निवेश कर रहा है। यह व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम 400 वंचित युवाओं को परिधान और कपड़ा उद्योग से संबंधित कौशल प्रदान करेगा, जिससे स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस कार्यक्रम में एसईसीएल के विभिन्न परिचालन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए आवासीय और गैर-आवासीय विकल्प शामिल होंगे।

एसईसीएल द्वारा मंजूर अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं में शामिल हैं:

  • स्वर्गीय बिसाहू दास महंत मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, कोरबा के लिए 3.0 टेस्ला एमआरआई मशीन उपलब्ध कराना (₹28.08 करोड़).
  • कुपोषण और बौनेपन को दूर करने तथा एनीमिया और सिकल सेल एनीमिया की जांच के लिए मध्य प्रदेश के विदिशा जिला प्रशासन को वित्तीय सहायता (₹30.92 करोड़)।
  • राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ साझेदारी में एक बहु-कौशल विकास संस्थान (एमएसडीआई) परियोजना, जिससे एक अत्याधुनिक प्रशिक्षण केन्‍द्र स्थापित किया जाएगा, जिससे एसईसीएल परिचालन क्षेत्रों में 1260 युवाओं को लाभ मिलेगा (₹6.87 करोड़)।

****

एमजी/केसी/केपी


(Release ID: 2103739) Visitor Counter : 83


Read this release in: English , Urdu , Tamil