संसदीय कार्य मंत्रालय
एमओपीए सचिव ने ओडिशा विधान सभा में एनईवीए के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया
ओडिशा के मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने ओडिशा विधानसभा के डिजिटल सदन का उद्घाटन किया
प्रविष्टि तिथि:
13 FEB 2025 5:21PM by PIB Delhi
संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव श्री उमंग नरूला ने ओडिशा विधान सभा में राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (एनईवीए) के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने एक परिचयात्मक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने उन तरीकों पर रोशनी डाली, जिनसे एनईवीए विधायी शासन में एक नए युग की शुरुआत करेगा।
ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी और ओडिशा विधान सभा की अध्यक्ष श्रीमती सुरमा पाढ़ी ने ओडिशा के डिजिटल हाउस का अनावरण किया, जो एनईवीए के तहत कागज रहित शासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
एनईवीए, डिजिटल इंडिया पहल के तहत एक परियोजना है, जिसका लक्ष्य कागज रहित और डिजिटल विधायी प्रक्रिया के साथ भारत में शासन परिदृश्य को बदलना है।


*********
एमजी/आरपीएम/केसी/एनएस
(रिलीज़ आईडी: 2102996)
आगंतुक पटल : 53