वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियां (पीएसजीआईसी) - मजबूत वित्तीय बदलाव लाते हुए दोबारा लाभप्रद हुईं

Posted On: 13 FEB 2025 8:20PM by PIB Delhi

सरकार ने सुधारों का सहयोग करने, दक्षता में सुधार लाने और लाभप्रदता बढ़ाने के लिए 2019-20 और 2021-22 के मध्य पीएसजीआईसी में 17,450 करोड़ रुपये का निवेश किया। भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियां (पीएसजीआईसी), जो ऐतिहासिक रूप से घाटा रिपोर्ट करती थीं, उनमें एक बड़ा बदलाव देखा गया और वे सभी फिर से लाभप्रद हुईं। वहीं, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ओआईसीएल) और नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईसीएल) ने क्रमशः वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही से मुनाफा दर्ज करना शुरू किया, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (यूआईआईसीएल) ने 7 वर्षों के अंतराल के बाद वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में लाभ दर्ज किया। विशेष रूप से, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईएसीएल) ने लगातार मार्केट लीडर के तौर पर अपनी स्थिति बनाए रखी है और नियमित रूप से मुनाफा कमा रही है।

भारत सरकार मजबूत और प्रतिस्पर्धी सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियां बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और नियमित प्रमुख प्रदर्शन संकेतक-आधारित निगरानी के साथ-साथ रिफॉर्म पेश किए हैं। केंद्र सरकार ने इन कंपनियों में संरचनात्मक सुधार करने, परिचालन क्षमता बेहतर करने और दोबारा लाभप्रदता लाने के उद्देश्य से 2019-20 से 2021-22 के दौरान इन पीएसजीआईसी में कुल 17,450 करोड़ रुपये की पूंजी का निवेश किया था।

10,000 करोड़ रुपये से अधिक के कुल घाटा दर्ज करने से लेकर पीएसजीआईसी ने बेहतर जोखिम-प्रबंधन प्रथाओं, हानि पर नियंत्रण लाने की पहलों, प्रौद्योगिकी को अपनाने, नए उत्पादों के विकास, बेहतर ग्राहक सेवाओं और पोर्टफोलियो के विविधीकरण के साथ, 2022-23 में एक शानदार बदलाव दर्ज किया, जिससे सभी निजी पीएसजीआईसी मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही तक लाभप्रद हो गए हैं और 2024-25 की तीसरी तिमाही में 1066 करोड़ रुपये का संयुक्त लाभ कमाया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां इस सकारात्मक पथ को बनाए रखने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। पीएसजीआईसी की वित्तीय स्थिरता को और मजबूत करने ग्राहक सेवाओं में सुधार के लिए चल रहे रणनीतिक उपायों और नई पहलों को जारी रखा जा रहा है। पीएसजीआईसी उच्च गुणवत्ता वाले बीमा उत्पादों और सेवाएं प्रस्तुत करने, दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित करने और विकास की ओर बढ़ते हुए ग्राहकों के अनुभव को बेहतर करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। पीएसजीआईसी 2047 तक "सभी के लिए बीमा" प्राप्त करने के व्यापक उद्देश्य के प्रति भी प्रतिबद्ध हैं।

***

 

एमजी/आरपीएम/केसी/एमएम/डीए


(Release ID: 2102995) Visitor Counter : 376


Read this release in: English , Urdu , Tamil