भारी उद्योग मंत्रालय
ई-मोबिलिटी संवर्धन योजना 2024
Posted On:
13 FEB 2025 5:05PM by PIB Delhi
हां, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी संवर्धन योजना (ईएमपीएस) 2024 को राजपत्र अधिसूचना 1334 (ई) दिनांक 13.03.2024 के माध्यम से अधिसूचित किया गया था, जिसका उद्देश्य देश में हरित गतिशीलता और विद्युत चालित वाहन (ईवी) विनिर्माण इकोसिस्टम के विकास को और गति प्रदान करना था। इस योजना को अब पीएम अभिनव वाहन संवर्द्धन में विद्युत चालित क्रांति (पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट, पीएम ई-ड्राइव) योजना में शामिल कर लिया गया है, जिसे राजपत्र अधिसूचना 4259 (ई) दिनांक 29.09.2024 के माध्यम से अधिसूचित किया गया था। पीएम ई-ड्राइव योजना की अवधि 31.03.2026 तक है। इस योजना का उद्देश्य ई-2डब्ल्यू, ई-3डब्ल्यू, ई-ट्रक, ई-एम्बुलेंस और ई-बसों सहित 28 लाख से अधिक ईवी को सब्सिडी प्रदान करना है, जिससे जीवाश्म ईंधन पर भारत की निर्भरता कम होगी और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।
पीएम ई-ड्राइव योजना को पूरे भारत में लागू किया जा रहा है, जिसमें देश के ग्रामीण और अविकसित, दोनों क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
यह जानकारी केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।
***
एमजी / आरपीएम/केसी / जेके/डीए
(Release ID: 2102925)