संचार मंत्रालय
ट्राई ने ‘कुछ उपग्रह-आधारित वाणिज्यिक संचार सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम के आवंटन के लिए नियम और शर्तें’ पर परामर्श पत्र जारी किया।
Posted On:
27 SEP 2024 4:45PM by PIB Delhi
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने ‘कुछ उपग्रह-आधारित वाणिज्यिक संचार सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम के आवंटन के लिए नियम और शर्तें’ पर एक परामर्श पत्र जारी किया है।
इससे पहले दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने दिनांक 13.09.2021 के एक पत्र के माध्यम से ट्राई से अंतरिक्ष-आधारित संचार सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी पर अन्य बातों के साथ-साथ सिफारिशें प्रदान करने का अनुरोध किया था। इस संबंध में प्राधिकरण ने दिनांक 27.09.2021 और 23.11.2021 के पत्रों के माध्यम से दूरसंचार विभाग से अंतरिक्ष-आधारित संचार सेवाओं के संबंध में कुछ जानकारी मांगी। जवाब में दूरसंचार विभाग ने दिनांक 16.08.2022 के एक पत्र के माध्यम से अपेक्षित जानकारी प्रदान की। दूरसंचार विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर ट्राई ने इस विषय पर हितधारकों की टिप्पणियां आमंत्रित करने के लिए 06.04.2023 को ‘अंतरिक्ष आधारित संचार सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन’ पर एक परामर्श पत्र जारी किया।
इस बीच दिसंबर 2023 में दूरसंचार अधिनियम 2023 लागू किया गया। कुछ उपग्रह-आधारित सेवाओं के संबंध में दूरसंचार अधिनियम, 2023 के प्रावधानों के मद्देनजर ट्राई ने 08.02.2024 को एक पत्र के माध्यम से दूरसंचार विभाग को अवगत कराया कि "दूरसंचार विभाग द्वारा ट्राई से अंतरिक्ष-आधारित संचार सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए अपनी सिफारिशें प्रदान करने का अनुरोध करने के लिए दूरसंचार विभाग द्वारा समीक्षा की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए दूरसंचार विभाग से अनुरोध है कि वह उन विशिष्ट मुद्दों को प्रदान करे जिन पर ट्राई की सिफारिशें इस विषय पर आवश्यक हैं।
जवाब में दूरसंचार विभाग ने 11.07.2024 को जारी एक नए संदर्भ पत्र के माध्यम से कहा कि दूरसंचार अधिनियम 2023 की धारा 4 और प्रथम अनुसूची के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए , ट्राई अधिनियम 1997 की धारा 11(1)(ए) के अनुसार, ट्राई से अनुरोध है कि वह निम्नलिखित उपग्रह-आधारित संचार सेवाओं के लिए स्थलीय पहुंच सेवाओं के साथ समान अवसर को ध्यान में रखते हुए स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण सहित स्पेक्ट्रम आवंटन की शर्तों और नियमों पर सिफारिशें प्रदान करे:
- डेटा संचार और इंटरनेट सेवाएँ प्रदान करने वाली एनजीएसओ आधारित स्थिर उपग्रह सेवाएँ। अपनी सिफारिशों में ट्राई जीएसओ-आधारित उपग्रह संचार सेवा प्रदाताओं द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं को ध्यान में रख सकता है।
- जीएसओ/एनजीएसओ आधारित मोबाइल उपग्रह सेवाएँ जो वॉइस, टेक्स्ट, डेटा और इंटरनेट सेवाएँ प्रदान करती हैं।
इस संबंध में हितधारकों से टिप्पणियां और प्रति-टिप्पणियां प्राप्त करने के लिए ट्राई की वेबसाइट (www.trai.gov.in) पर 'कुछ उपग्रह-आधारित वाणिज्यिक संचार सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम के आवंटन के लिए नियम और शर्तें' पर एक परामर्श पत्र रखा गया है। परामर्श पत्र में उठाए गए मुद्दों पर हितधारकों से 18 अक्टूबर 2024 तक लिखित टिप्पणियां और 25 अक्टूबर 2024 तक प्रति-टिप्पणियां आमंत्रित की जाती हैं।
टिप्पणियां/प्रति-टिप्पणियां, अधिमानतः इलेक्ट्रॉनिक रूप में advmn@trai.gov.in पर भेजी जा सकती हैं। किसी भी स्पष्टीकरण/जानकारी के लिए, ट्राई सलाहकार (नेटवर्क, स्पेक्ट्रम और लाइसेंसिंग) श्री अखिलेश कुमार त्रिवेदी से टेलीफोन नंबर +91-11-20907758 पर संपर्क किया जा सकता है।
****
एमजी/ केसी/एसके
(Release ID: 2102666)