कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय कोयला और खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने चेन्नई में एनएलसीआईएल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

Posted On: 30 JAN 2025 9:43PM by PIB Delhi

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने भारत सरकार के कोयला मंत्रालयमें अपर सचिव श्रीमती विस्मितातेज के साथ आज चेन्नई में एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में एनएलसीआईएल के सीएमडी श्री प्रसन्न कुमार मोटुपल्ली, एनएलसी इंडिया लिमिटेड के कार्यात्मक निदेशक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर केंद्रीय कोयला और खान मंत्री श्री किशन रेड्डी ने 2047 तक "विकसित भारत" बनाने के प्रधानमंत्री के बड़े दृष्टिकोण पर बात की, जिसके एक हिस्से के रूप में, खनन क्षेत्र में सुधार किए जा रहे हैं। उन्होंने भारत में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में से एक के रूप में एनएलसीआईएल की सराहना की। उन्होंने बड़े पैमाने पर नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में कंपनी के विविधीकरण की सराहना करते हुए कहा कि यह नवीकरणीय ऊर्जा के एक (1) गीगावॉट को पार करने वाला देश का पहला सार्वजनिक उपक्रम है।

मंत्री ने तालाबीरा, दक्षिण पचवारा, उत्तरी धादु, माछकटा और पात्रापारा में अपनी कोयला खदानों के माध्यम से कोयला खनन में क्षमता वृद्धि में एनएलसीआईएल के प्रयास की सराहना की। उन्होंने तालाबीरा में 3x800 मेगावाट थर्मल पावर प्रोजेक्ट के निर्माण में एनएलसीआईएल के प्रयासों की भी सराहना की, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया था। कोयला मंत्री ने राजस्थान, असम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बड़े पैमाने पर नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़ाने और अन्य हरित पहलों में एनएलसीआईएल के ईमानदार प्रयासों की भी सराहना की है।

मंत्री ने बताया कि एनएलसीआईएल देश के सबसे पुराने सार्वजनिक उपक्रमों में से एक है, जिसे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्रियों, वीआईपी सहित कई पूर्व राष्ट्रीय नेताओं द्वारा संरक्षण दिया गया और उन्‍होंने वहां का दौरा किया, जो आज भी जारी है।   उन्होंने एनएलसीआईएल से पर्यटन को बढ़ावा देने के रास्ते तलाशने का आह्वान किया, जिसमें बच्चों और छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करने की काफी संभावनाएं और गुंजाइश है।

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री ने बताया कि एनएलसीआईएल प्रबंधन को दो महीने की अवधि में एनएलसी इंडिया लिमिटेड के श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए बढ़ी हुई दुर्घटना बीमा कवर योजना के कार्यान्वयन की संभावनाएं तलाशने के लिए कहा गया है। मंत्री ने एनएलसीआईएल को कोयला मंत्रालय से पूर्ण समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया और एनएलसीआईएल परिवार से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप, अपने ऊर्जा उत्पादन में अपनी उल्लेखनीय यात्रा जारी रखने का आह्वान किया। यह देखते हुए कि एनएलसीआईएल कई सीएसआर गतिविधियों में अग्रणी है, उन्होंने कहा कि, एनएलसीआईएल के पास नेवेली में बड़ी, विशाल टाउनशिप है जिसमें एक लाख से अधिक आबादी और तीन करोड़ पेड़ हैं।

इस अवसर पर, कोयला और खान मंत्री, श्री जी. किशन रेड्डी ने एनएलसी इंडिया लिमिटेड द्वारा नेवेली में बनाए गए संग्रहालय का उद्घाटन किया जिसे उपयुक्त रूप से "परमप्रियम" नाम दिया गया है। उन्होंने वर्चुअली नए मोबाइल ऐप "एनएलसीआईएल विंग्स" और एनएलसीआईएल इंटरनेट वेबसाइट के नए संस्करण का भी उद्घाटन किया।

भारत सरकार के विशेष अभियान 4.0 की "अपशिष्ट से धन" पहल के अनुरूप, एनएलसीआईएल ने 1956 में अपनी स्थापना के बाद से वर्षों में एनएलसीआईएल की यात्रा को दर्शाते हुए संग्रहालय की परिकल्पना, योजना बनाई और निर्माण किया। नेवेली टाउनशिप के केंद्र में स्थित संग्रहालय, 1980 के दशक में निर्मित पूर्व दूरदर्शन केंद्र टीवी रिले स्टेशन भवन को बदलकर बनाया गया था। इस  इमारत को वर्षों तक अप्रयुक्त रखा गया था, इसका उद्घाटन मूल रूप से 1984 में एम.एस.सुब्बुलक्ष्मी प्रसिद्ध गायिका भारत रत्न स्वर्गीय श्रीमती द्वारा किया गया था। "परमप्रियम" एनएलसीआईएल संग्रहालय में 1828 में पीट की खोज से लेकर 1956 में एनएलसीआईएल के गठन और दशकों में इसकी उल्लेखनीय वृद्धि तक कंपनी के इतिहास का वर्णन करने वाली ज्वलंत छवियां, प्रदर्शन, तस्वीरें और कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं।

इस अवसर पर, एनएलसीआईएल के सीएमडी श्री प्रसन्ना कुमार मोटुपल्ली ने कहा कि एनएलसीआईएल की परियोजनाओं और भविष्य की योजनाओं की व्‍यापक समीक्षा के दौरान कोयला मंत्रालय की ओर से केंद्रीय मंत्री द्वारा मूल्यवान मार्गदर्शन और सुझाव दिए गए। मंत्री और कोयला मंत्रालय का अटूट समर्थन एनएलसीआईएल को उसके उज्‍ज्‍वल, टिकाऊ भविष्य के भविष्य के प्रयासों में सहायता करेगा।

******

एमजी/केसी/पीके


(Release ID: 2102563) Visitor Counter : 43


Read this release in: English , Urdu