कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्र सरकार ने एनसीसीएफ के माध्यम से टमाटर के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना के परिवहन घटक के कार्यान्वयन को मंजूरी दी

Posted On: 12 FEB 2025 5:25PM by PIB Delhi

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य प्रमुख उत्पादक राज्यों में टमाटर की गिरती कीमतों को देखते हुए,केंद्र सरकार ने बाजार हस्तक्षेप योजना (एमआईएस) के परिवहन घटक को लागू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत जहां उत्पादक और उपभोक्ता राज्यों के बीच टॉप फसलों (टमाटर,प्याज और आलू) की कीमत में अंतर है,उत्पादक राज्यों के किसानों के हित में,उत्पादक राज्य से अन्य उपभोक्ता राज्यों तक फसलों के भंडारण और परिवहन में होने वाली परिचालन लागत की प्रतिपूर्ति नैफेड(NAFED)और एनसीसीएफ NCCF)जैसी केंद्रीय नोडल एजेंसियों को की जाएगी।

टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिववराज सिंह चौहान ने एनसीसीएफ के माध्यम से मध्य प्रदेश में टमाटर के लिए एमआईएस के परिवहन घटक के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है।  एनसीसीएफ जल्द ही मध्य प्रदेश से परिवहन कार्य शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

*****

एमजी/केएसआर


(Release ID: 2102361)
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Punjabi