इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

इस्पात का निर्यात

प्रविष्टि तिथि: 11 FEB 2025 1:08PM by PIB Delhi

इस्‍पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) देश भर के कुशल और अकुशल श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं और उन्हें आवश्यकता आधारित कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करते हैं।

इस्‍पात एक विनियमन-मुक्त क्षेत्र है। इस्‍पात कंपनियां तकनीकी-आर्थिक विचारों के अनुसार इस्‍पात के आयात या निर्यात के लिए किसी विशेष बंदरगाह का उपयोग करने का निर्णय लेती हैं। देश से लोहा और इस्‍पात के निर्यात को उदार बनाया गया है और निर्यात का निर्णय उद्यमी द्वारा संबंधित वस्तु की कीमतों सहित घरेलू मांग और आपूर्ति की स्थितियों के आधार पर लिया जाता है। 

यह जानकारी इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

****

एमजी/आरपी/केसी/केके/ओपी    


(रिलीज़ आईडी: 2101706) आगंतुक पटल : 129
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu