रक्षा मंत्रालय
आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) दिल्ली के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के ग्यारहवें बैच के 29 नर्सिंग कैडेट्स का दीप प्रज्ज्वलन समारोह आयोजित किया गया
Posted On:
09 FEB 2025 8:13PM by PIB Delhi
08 फरवरी 2025 को आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) दिल्ली के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के XI बैच के 29 नर्सिंग कैडेट्स का दीप प्रज्वलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में वरिष्ठ अधिकारी, एमएनएस अधिकारी, सेवानिवृत्त अधिकारी, सिविल नर्सिंग कॉलेजों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
लेफ्टिनेंट जनरल शंकर नारायण, कमांडेंट, एएच (आर एंड आर) ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें पेशेवर मानकों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, अतिरिक्त डीजीएमएनएस मेजर जनरल शीना पीडी ने छात्रों को नर्स की शपथ दिलाई।
प्रकाश का संचरण ज्ञान, कौशल और बुद्धि के प्रसार का प्रतीक है, जो विद्वानों से शिक्षार्थियों तक पहुंचता है। ADGMNS ने प्रकाश पुंज को प्रधानाध्यापक और अध्यापकों को सौंपा, जिन्होंने इसे नर्सिंग कैडेट्स को सौंप दिया।
यह शांतिपूर्ण समारोह इस संदेश के साथ समाप्त हुआ कि नर्सिंग सेवा करने, देखभाल करने और हमारे ग्राहकों के जीवन में बदलाव लाने का एक आह्वान है।
******
एमजी/केसी/एनकेएस
(Release ID: 2101213)
Visitor Counter : 94