पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पीएम-डेवाइन योजना के अंतर्गत परियोजनाओं की स्थिति

Posted On: 06 FEB 2025 4:19PM by PIB Delhi

अक्टूबर 2022 में पीएम-डेवाइन की शुरुआत के बाद से 31.01.2025 तक 4927.22 करोड़ रुपये की कुल 36 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इनमें से 121.21 करोड़ रुपये की दो परियोजनाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं। पीएम-डेवाइन के तहत स्वीकृत परियोजनाओं की स्थिति अनुलग्नक में दी गई है ।

पीएम-डेवाइन के अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, संपर्क और आजीविका से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को बुनियादी न्यूनतम सेवाएं प्रदान करने में सुधार करेंगी।

****

अनुलग्नक

 

“पीएमडीईवीआईएन योजना के तहत परियोजनाओं की स्थिति”

31.01.2025 तक

क्र.सं.

परियोजना का नाम

राज्य सरकार/एजेंसी

स्थिति

1

पश्चिम सिक्किम में पेलिंग से सांगा-चोलिंग तक यात्री रोपवे प्रणाली के लिए अंतर वित्त पोषण - 108.39 करोड़ रुपये की कुल लागत का 63.39 करोड़ रुपये (58%) की लागत से।

सिक्किम

कार्य पूर्ण हुआ

2

दक्षिण सिक्किम में धप्पर से भलेधुंगा तक पर्यावरण अनुकूल यात्री रोपवे (केबल कार) के लिए अंतर वित्त पोषण - 209.57 करोड़ रुपये की कुल लागत का 57.82 करोड़ रुपये (28%)

सिक्किम

कार्य पूर्ण हुआ

3

मिजोरम राज्य के विभिन्न जिलों में विभिन्न स्थानों पर बांस संपर्क सड़कों के निर्माण के लिए पायलट परियोजना - (i) 33.58 करोड़ रुपये की लागत से तुइरियल एयरफील्ड से उत्तरी चाल्तलांग (18 किमी); और (ii) 66.42 करोड़ रुपये की लागत से लेंगपुई से सैफाल बांस बागान (41 किमी)

मिजोरम

पुरस्कृत कार्य

4

NECTAR आजीविका सुधार परियोजना (बहु-राज्य) - मूल्य-वर्धित उत्पादों के लिए केले के  तने का उपयोग

नेक्टर

पुरस्कृत कार्य

5

पूर्वोत्तर भारत में वैज्ञानिक जैविक कृषि को बढ़ावा देना (बहु-राज्य)

नेक्टर

पुरस्कृत कार्य

6

पूर्वी नागालैंड के विशेष विकास से संबंधित आजीविका परियोजनाएं - (संख्या 22)

नगालैंड

पुरस्कृत कार्य

7

कामरूप जिले में 20 स्कूलों को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में परिवर्तित करना

असम

पुरस्कृत कार्य

8

पूर्वोत्तर भारत, गुवाहाटी में बाल चिकित्सा और वयस्क हेमेटोलिम्फोइड कैंसर के प्रबंधन के लिए समर्पित सेवाओं की स्थापना

बीबीसीआई गुवाहाटी

पुरस्कृत कार्य

9

त्रिपुरा सरकार के विद्युत विभाग द्वारा त्रिपुरा में दूरदराज के बस्तियों को विश्वसनीय बिजली की आपूर्ति के लिए सौर माइक्रो ग्रिड की स्थापना

त्रिपुरा

पुरस्कृत कार्य

10

गुवाहाटी, असम में माँ कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर का विकास

असम

पुरस्कृत कार्य

11

असम के शिवसागर जिले में मेडिकल कॉलेज (100 प्रवेश) का निर्माण

असम

पुरस्कृत कार्य

12

पश्चिमी गारो हिल्स जिले के तुरा में आईटी पार्क का निर्माण

मेघालय

पुरस्कृत कार्य

13

मणिपुर तकनीकी विश्वविद्यालय (एमटीयू), इंफाल पश्चिम जिले के लिए बुनियादी ढांचे का विकास

मणिपुर

पुरस्कृत कार्य

14

एजीएमसी और जीबीपी अस्पताल में 200 बिस्तरों वाले एमसीएच (मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य) विंग की स्थापना

त्रिपुरा

पुरस्कृत कार्य

15

नशीली दवाओं के आदी लोगों के लिए एकीकृत पुनर्वास केंद्र की स्थापना।

त्रिपुरा

पुरस्कृत कार्य

16

एलजीबी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को जोड़ने वाली मौजूदा 2 लेन सड़क को 4 लेन सड़क में उन्नत/चौड़ा करना - वीआईपी जंक्शन से धारापुर जंक्शन तक, जिसमें (i) धारापुर में 4 लेन ग्रेड सेपरेटेड जंक्शन (ii) एसओएस जंक्शन से मौजूदा टर्मिनल बिल्डिंग तक 2 लेन की अतिरिक्त सड़क और (iii) मौजूदा टर्मिनल बिल्डिंग से 2 लेन का अस्थायी निकास शामिल है। (पीडब्ल्यूडी)

असम

पुरस्कृत कार्य

17

अगरतला में दंत विश्वविद्यालय  की स्थापना

त्रिपुरा

पुरस्कृत कार्य

18

न्यू शिलांग टाउनशिप में नई चार लेन वाली सड़क का निर्माण और मौजूदा दो लेन वाली सड़क को चार लेन वाली सड़क में परिवर्तित करना, जिसमें साइकिल ट्रैक, उपयोगिता नलिकाएं, फुटपाथ आदि शामिल होंगे।

मेघालय

पुरस्कृत कार्य

19

इम्फाल के मंत्रिपुखरी में मणिपुर आईटी एसईजेड के प्रसंस्करण क्षेत्र के बुनियादी ढांचे का विकास

मणिपुर

पुरस्कृत कार्य

20

मणिपुर में 60 बिस्तरों वाले राज्य मानसिक अस्पताल का निर्माण और सुसज्जित करना

मणिपुर

पुरस्कृत कार्य

21

पश्चिमी ओर आइजोल बाईपास सड़क का निर्माण

मिजोरम

पुरस्कृत कार्य

22

टेक सिटी, गुवाहाटी में अन्य सरकारी एजेंसियों के सहयोग से इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर (ईएमसी) में डिजिटल डिजाइन और 3डी प्रिंटिंग उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव

एमट्रॉन

पुरस्कृत कार्य

23

त्सित्रोंगसे-दीमापुर में 220/132 केवी (2x100 एमवीए) और 132/33 केवी (2x50 एमवीए) उप-स्टेशन का निर्माण संबंधित लाइनों के साथ

नगालैंड

पुरस्कृत कार्य

24

दक्षिण सिक्किम के यांगंग के भालेधुंगा में स्काईवॉक परियोजना

सिक्किम

पुरस्कृत कार्य

25

पश्चिमी सिक्किम में पर्यटकों के आकर्षण के लिए सिंगशोर ब्रिज को ग्लास स्काईवॉक ब्रिज में परिवर्तित किया जाएगा

सिक्किम

पुरस्कृत कार्य

26

अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में राज्य कैंसर संस्थान की स्थापना

अरुणाचल प्रदेश

पुरस्कृत कार्य

27

धनमंजुरी विश्वविद्यालय (डीएमयू) के लिए बुनियादी ढांचे का विकास

मणिपुर

पुरस्कृत कार्य

28

पॉलिटेक्निक में शैक्षिक अवसंरचना/सुविधा विकास

नगालैंड

पुरस्कृत कार्य

29

सीआईएचएसआर में रेडिएशन ओन्कोलॉजी सेंटर का उन्नयन

नगालैंड

पुरस्कृत कार्य

30

डॉ. बी. बोरूआ कैंसर संस्थान (बीबीसीआई), गुवाहाटी, असम में एक कौशल विकास केंद्र की स्थापना

बीबीसीआई गुवाहाटी

पुरस्कृत कार्य

31

मणिपुर की विश्व की सबसे अनोखी मिट्टी के बर्तन कला लोंगपी ब्लैक पॉटरी को बढ़ावा देने के लिए कलाकार गांव की स्थापना

एनईएचएचडीसी

पुरस्कृत कार्य

32

वाखा, इम्फाल पूर्व में मणिपुर संस्कृति विश्वविद्यालय के लिए बुनियादी ढांचे का विकास।

मणिपुर

कार्य नहीं दिया गया

33

मॉकडोक, सोहरा में स्काईवॉक और पर्यटक केंद्र का विकास

मेघालय

कार्य नहीं दिया गया

34

मणिपुर के सुदूर एवं पहाड़ी जिलों में सुपर स्पेशियलिटी एवं सुनिश्चित स्पेशियलिटी स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध कराना (बुनियादी ढांचा एवं उपकरण)

मणिपुर

कार्य नहीं दिया गया

35

पूर्वी सिक्किम के सिचेय में मेडिकल कॉलेज के लिए 100 छात्रों के वार्षिक प्रवेश हेतु गैप फंडिंग

सिक्किम

पुरस्कृत कार्य

36

शिलांग पीक रोपवे परियोजना, शिलांग, मेघालय में यात्री रोपवे के लिए गैप फंडिंग

मेघालय

कार्य नहीं दिया गया

 

एएमटीआरओएन: असम इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड

बीबीसीआई : डॉ. भुवनेश्वर बोरूआ कैंसर संस्थान।

NECTAR : प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग एवं पहुंच के लिए उत्तर पूर्व केंद्र

एनईएचएचडीसी : उत्तर पूर्वी हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड

यह जानकारी पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने आज राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में दी।

 

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एनकेएस/डीए


(Release ID: 2100454) Visitor Counter : 145