सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
स्वचालित और इंटेलिजेंट मशीन-आधारित निर्माण प्रणाली का उपयोग
Posted On:
06 FEB 2025 6:18PM by PIB Delhi
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने लखनऊ-कानपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना में स्वचालित और इंटेलिजेंट मशीन-आधारित निर्माण (एआईएमसी) प्रणाली की एक पायलट परियोजना शुरू की है, जिसमें जीपीएस-समर्थित मोटर ग्रेडर, इंटेलिजेंट कंपैक्टर और स्ट्रिंगलेस पेवर जैसी स्वचालित और इंटेलिजेंट मशीनों का उपयोग किया गया है।
एआईएमसी के अनुमानित लाभ निर्माण की गुणवत्ता से समझौता किए बिना निर्माण के समय में बचत, बढ़ी हुई उत्पादकता, रियल टाइम डिजिटल डॉक्यूमेंटेशन एवं निगरानी, और गुणवत्ता मानकों जैसे कि चिकनी समतल सतह, पर्याप्त रूप से और समान रूप से संकुचित सतह, आदि पर बेहतर नियंत्रण हैं।
सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिए एआईएमसी के उपयोग के लिए नीति को अंतिम रूप देने की पहल की है।
यह जानकारी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज लोकसभा में एक अतारांकित प्रश्न के उत्तर में दी।
***
एमजी/आरपीएम/केसी
(Release ID: 2100445)
Visitor Counter : 76