सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विज्ञान भवन में 7 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (एनएसएस) के 75वें वर्ष का उत्‍सव मनाने के लिए राष्ट्रीय उद्घाटन कार्यक्रम

Posted On: 04 FEB 2025 3:41PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ), सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई), भारत सरकार, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (एनएसएस) की 75वीं वर्षगांठ के भाग के रूप में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू करने के लिए तैयार है। इस मील के पत्थर को चिह्नित करने वाला उद्घाटन कार्यक्रम 7 फरवरी 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा। यह आयोजन साक्ष्य-आधारित नीति निर्धारण में एनएसएस डेटा की भूमिका को उजागर करने, राष्ट्र निर्माण में डेटा के मूल्य के बारे में आम जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने और हितधारकों और डेटा उपयोगकर्ता आदि को शामिल करने के लिए 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में योजनाबद्ध राष्ट्रव्यापी पहल और गतिविधियों की श्रृंखला में कदम होगा।

उद्घाटन समारोह महानिदेशक (एनएसएस) के स्वागत भाषण के साथ शुरू होगा, जिसके बाद प्रतिष्ठित हस्तियों के प्रशंसापत्र और एनएसएस सर्वेक्षणों के विकास को प्रदर्शित करने वाली एक डॉक्यूमेंट्री होगी। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव डॉ. सौरभ गर्ग की प्रारंभिक टिप्पणी के बाद श्री अमिताभ कांत, भारत के G20 शेरपा का मुख्य भाषण होगा।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह करेंगे। इस अवसर पर माननीय मंत्री एनएसएस की 75 वर्षों की यात्रा पर एनएसओ, एमओएसपीआई के घरेलू सर्वेक्षण और उद्यम सर्वेक्षण की परिभाषाओं की अवधारणाओं और विकास पर दो हीरक जयंती प्रकाशनों का विमोचन करेंगे। एनएसओ के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मयोगी को भी सम्मानित किया जाएगा। एनएसएस सर्वेक्षण के लिए क्षेत्र कार्य की झलक पर एनएसएस टीम नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन करेगी।

एनएसएस के घरेलू/उद्यम सर्वेक्षण: 75 वर्षों की यात्रा नामक डायमंड जुबली प्रकाशन इसी कार्यक्रम में जारी किया जायेगा जो एनएसएस के 75 वर्षों के उल्लेखनीय मील के पत्थर को दर्शाता है। यह प्रकाशन, उसमें उल्लिखित परिभाषाओं और अवधारणाओं का व्यापक संदर्भ प्रदान करके, समान एनएसएस सर्वेक्षण आयोजित करने के लिए  मूल्यवान संसाधन के रूप में काम करेंगे और एनएसएस डेटा उपयोगकर्ताओं, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों के लिए मूल्यवान संसाधन के रूप में काम करेंगे। लंबे समय से चले आ रहे इतिहास को देखते हुए लगभग पचहत्तर वर्षों तक फैले एनएसएस के दस्तावेज़ सर्वेक्षण पद्धतियों के विकास का विवरण देते हैं और राष्ट्र के उभरते सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य को पकड़ने में एनएसएस की अनुकूलन क्षमता पर प्रकाश डालते हैं।

उद्घाटन सत्र के बाद, कार्यवाही में विशेषज्ञों द्वारा एनएसएस डेटा पर पेपर प्रस्तुतियां और पैनल चर्चाएं शामिल होंगी। विषय पर पैनल चर्चा: 'विकसित भारत @ 2047 के लिए भविष्य के लिए तैयार भारतीय सांख्यिकीय प्रणाली' मोटे तौर पर प्रमुख डेटा अंतराल, सर्वेक्षणों में एआई/एमएल का उपयोग, वास्तविक समय सर्वेक्षण डेटा की पीढ़ी, सहयोग के महत्व पर ध्यान केंद्रित करेगी। सांख्यिकीय उन्नति आदि के लिए केंद्रीय, राज्य और निजी क्षेत्र। आर्थिक नीतियों को आकार देने में वैकल्पिक डेटा स्रोतों का महत्व और राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली में उनका एकीकरण दूसरा विषय है जिस पर पैनल चर्चा आयोजन के दौरान निर्धारित है।

यह आयोजन 1000 से अधिक प्रतिभागियों को एक साथ लाएगा, जिसमें हितधारकों, नीति निर्माताओं, अनुसंधान विद्वानों, राज्य और केंद्र सरकार के समकक्षों के प्रतिष्ठित समूह, विश्व बैंक, आईएलओ, एफएओ, आईएमएफ जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के विशेषज्ञ और एनएसएस सर्वेक्षण से जुड़े विभिन्न विशेषज्ञ समितियों के सदस्य, पूरे भारत से फील्ड अधिकारी, विशेष रूप से एनएसएस के प्राथमिक डेटा संग्रह में शामिल लोग, एनएसएस की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में दृश्यता और जागरूकता बढ़ाने में योगदान दे रहे शामिल होंगे।

यह आयोजन न केवल एनएसएस की समृद्ध विरासत का उत्सव है, बल्कि भारत की सांख्यिकीय प्रणालियों में निरंतर नवाचार के लिए कदम भी है। गतिविधियों/उत्सवों की श्रृंखला के माध्यम से, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय का लक्ष्य भारत के भविष्य को आकार देने में एनएसएस  की निरंतर सफलता और प्रासंगिकता सुनिश्चित करने के लिए विशेषज्ञों, क्षेत्र अधिकारियों और हितधारकों को एक साथ लाना है।

एनएसएस सर्वेक्षणों के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की वेबसाइट www.mospi.gov.in पर जाएं।

******

एमजी/ केसी/पीके
 


(Release ID: 2099808) Visitor Counter : 159


Read this release in: English , Urdu