सहकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

युवा सहकार योजना

Posted On: 04 FEB 2025 3:29PM by PIB Delhi

“युवा सहकार – सहकारी उद्यम समर्थन और नवाचार योजना” को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी), जो कि सहकारिता मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक सांविधिक निगम है, द्वारा पूरे देश में कार्यान्वित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नए और/या अभिनव विचारों के साथ नवगठित सहकारी समितियों को प्रोत्साहित करना है। यह योजना युवा उद्यमी सहकारी समितियों को प्रोत्साहित करती है जो कम से कम 3 महीने से परिचालन में हैं। इस योजना के तहत प्रदान किया गया ऋण दीर्घकालिक ऋण (5 वर्ष तक) है और प्रोत्साहन के रूप में एनसीडीसी परियोजना गतिविधियों के लिए सावधि ऋण पर लागू ब्याज दर पर 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रदान करता है। इसके अलावा, इस योजना के तहत ऋण घटक को भारत सरकार की अन्य योजनाओं के तहत लागू और उपलब्ध सब्सिडी के साथ भी जोड़ा जा सकता है।

2024 में युवा सहकार योजना के तहत स्वीकृत और वितरित ऋणों का विस्तृत डेटा निम्नानुसार है-

युवा सहकार के तहत मंजूरी और संवितरण डेटा

(रुपये लाख में)

राज्य

01/04/2023 to 31/03/2024

01/04/2024 to 31/12/2024

स्वीकृत सहायता

जारी की गई सहायता जिसमें पिछले वर्ष(वर्षों) के लिए मंजूरी के विरुद्ध जारी की गई राशि भी शामिल है

स्वीकृत सहायता

जारी की गई सहायता जिसमें पिछले वर्ष(वर्षों) के लिए मंजूरी के विरुद्ध जारी की गई राशि भी शामिल है

बिहार

0.00

38.79

0.00

38.79

जम्मू और कश्मीर

144.00

0.00

0.00

0.00

कर्नाटक

21.75

0.00

0.00

0.00

मध्य प्रदेश

11.04

0.00

83.02

13.18

राजस्थान

7.20

3.60

0.00

3.6

उत्तर प्रदेश

41.91

23.91

38.50

44.63

उत्तराखंड

-

-

50.39

3.33

पश्चिम बंगाल

70.00

70.00

70.00

0.00

 

295.90

136.30

241.91

103.53

 

एनसीडीसी को महिलाओं, अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के नेतृत्व वाली सहकारी समितियों से कोई परियोजना प्राप्त नहीं हुई है। हालाँकि, एनसीडीसी ने सहकारी समितियों को वित्तीय सहायता मंजूर की है जिससे निम्नलिखित सदस्यों को लाभ मिलेगा:

लाभार्थी सदस्य

वित्त वर्ष 2023-24

वित्त वर्ष 2024-25*

महिलाएं

2324

1718

एससी

1625

1352

एसटी

145

619

*31/12/2024 तक

इस योजना का उद्देश्य नए और/या अभिनव विचारों वाली नवगठित सहकारी समितियों को प्रोत्साहित करना है। यह योजना युवा उद्यमी सहकारी समितियों को प्रोत्साहित करती है जो कम से कम 3 महीने से परिचालन में हैं। इस योजना को एनसीडीसी के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों और क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा आयोजित प्रचार कार्यक्रमों और प्रशिक्षणों के माध्यम से सभी राज्यों में बढ़ावा दिया जा रहा है।

युवा सहकार ऋणों को अन्य सरकारी सब्सिडी के साथ जोड़ने से 01/04/2023 से 31/03/2024 तक और 01/04/2024 से 31/12/2024 तक की अवधि के दौरान क्रमशः 3107 और 7501 लाभार्थी सदस्यों को लाभ हुआ है।

यह बात सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कही।

**************

एमजी/आरपीएम/केसी/डीवी


(Release ID: 2099668) Visitor Counter : 104


Read this release in: Tamil , English , Urdu