कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत में महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप वैश्विक स्तर पर पहचान बना रहे हैं- जितेंद्र सिंह


डॉ. जितेंद्र सिंह- महिला उद्यमिता विकसित भारत लक्ष्य को साकार करने का वादा करती है

मोदी शासन में भारतीय महिलाएं विकास क्षेत्रों में तेजी से नेतृत्वकारी भूमिका निभा रही हैं: डॉ. जितेंद्र सिंह

Posted On: 03 FEB 2025 5:48PM by PIB Delhi

केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि भारत में महिलाओं के नेतृत्व वाले कुछ स्टार्टअप वैश्विक स्तर पर पहचान बना रहे हैं।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, यहां तक ​​कि अंतरिक्ष जैसे कठिन क्षेत्रों में भी, महिलाओं के नेतृत्व वाली परियोजनाओं की दुनिया भर में सराहना की गई है। उन्होंने भारत के सौर मिशन "आदित्य एल 1" का उदाहरण दिया, जिसका नेतृत्व निगार शाजी ने किया है, जिन्हें इसरो की "सनी लेडी" के रूप में जाना जाता है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, महिलाओं के नेतृत्व वाला विकास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के एजेंडे की एक प्रमुख प्राथमिकता है,वो भी इस दृष्टिकोण के साथ, कि महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप, आने वाले सालों में भारत को वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करेंगे और हमारी महिला उद्यमियों में इस लक्ष्य को साकार करने की क्षमता है।

वाईएफएलओ दिल्ली की अध्यक्ष डॉ. पायल कनोडिया के नेतृत्व में, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री - लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (फिक्की-एफएलओ) के एक प्रतिनिधिमंडल से बात करते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री ने वैश्विक नवाचार की दौड़ में भारतीय स्टार्टअप्स के अग्रणी होने का दृष्टिकोण सामने रखा है, जिसमें महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसाय सभी क्षेत्रों में सबसे आगे हों। उन्होंने यह भी कहा, 2014 के बाद से, महिला सशक्तिकरण को कई कल्याणकारी योजनाओं के साथ एक व्यावहारिक अर्थ मिला है, जिसमें पीएम मुद्रा और पीएम विश्वकर्मा योजनाओं जैसी उद्यमिता को बढ़ावा देने वाली योजनाएं शामिल हैं, जो बड़े पैमाने पर महिला कार्यबल को लाभान्वित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला उद्यमिता को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जा रहा है।

P4.0.jpg

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री - लेडीज ऑर्गनाइजेशन (फिक्की-एफएलओ) के एक प्रतिनिधिमंडल की नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से मुलाकात

 

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, महिला सशक्तिकरण में आए बड़े बदलावों ने हमारी महिलाओं को लंबे समय से चली आ रही भागीदारी वाली भूमिका से हटकर, जीवन के हर क्षेत्र और हर पेशे में तेजी से नेतृत्व की भूमिका निभाने में सक्षम बनाया है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को यह भी बताया, कि पीएम मुद्रा योजना के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाले युवाओं में करीब 70 प्रतिशत महिलाएं हैं, जो अपने लिए आजीविका कमाने के लिए खुद का साधन स्थापित कर रही हैं और दूसरों को भी रोज़गार दे रही हैं। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए भी कहा, और साथ ही बताया कि सरकार ने युवा महिलाओं सहित अपनी युवा आबादी की क्षमता निर्माण को बढ़ाने का बीड़ा उठाया है।

डॉ. सिंह ने बताया, कि प्रधानमंत्री द्वारा पीएम विश्वकर्मा के लॉन्च के साथ भारत की विशिष्ट संपत्ति, पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को मुख्यधारा में लाया गया है। उन्होंने कहा, पारंपरिक कारीगर और शिल्पकार, भारतीय समाज के अभिन्न अंग हैं, जिन्होंने देश की सदियों पुरानी परंपराओं और शिल्प को जीवित रखा है, लेकिन आजादी के बाद से कभी भी उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। यह केवल मोदी शासन के तहत ही मुमकिन हो पाया है कि समाज के इस अभिन्न अंग को अब नई योजनाओं के शुभारंभ के साथ समर्थित और कुशल बनाया गया है और इस योजना के तहत सरकार न केवल लाभार्थियों को मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान कर रही है, बल्कि उन्हें प्रशिक्षण अवधि के दौरान वजीफा भी दे रही है, ताकि कारीगरों और शिल्पकारों के माता-पिता पर कोई अतिरिक्त बोझ ना पड़े।

P01.jpg

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, कि मोदी सरकार ने विभिन्न योजनाओं की शुरूआत करके और भारतीय परंपरा की सर्वोत्तम विशेषताओं को आधुनिकता के साथ जोड़कर, कार्य संस्कृति में बड़ा बदलाव लाकर अपनी युवा आबादी को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं।

*****

एमजी/केसी/एनएस


(Release ID: 2099402) Visitor Counter : 140


Read this release in: English , Urdu , Tamil