रक्षा मंत्रालय
रॉयल भूटान सेना के मुख्य परिचालन अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल बट्टू शेरिंग भारत की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे
Posted On:
01 FEB 2025 6:15PM by PIB Delhi
रॉयल भूटान सेना के मुख्य परिचालन अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल बट्टू शेरिंग आज भारत की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे, जो भूटान और भारत के बीच लंबे समय से चले आ रहे रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उनकी यात्रा, 01 से 06 फरवरी 2025 तक चलेगी, जो कि दोनों देशों के बीच निकट द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने एवं रक्षा सहयोग में नए मार्गों की तलाश करने पर केंद्रित है।
अपने आगमन पर, जनरल शेरिंग अपना पहला दिन गया में व्यतीत करेंगे, जहां वे अधिकारियों के प्रशिक्षण अकादमी और कई महत्वपूर्ण बौद्ध सांस्कृतिक स्थलों का दौरा करेंगे, जो भूटान और भारत के बीच गहरे सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाता है।
02 से 05 फरवरी तक, जनरल शेरिंग नई दिल्ली में रहेंगे, जहां वे कई महत्वपूर्ण गतिविधियों में शामिल होंगे। 03 फरवरी को, वे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और उन्हें साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया जाएगा। जनरल शेरिंग का भारतीय सेना प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, रक्षा प्रमुख, रक्षा सचिव और विदेश सचिव से मिलने का भी कार्यक्रम है। जनरल शेरिंग कई प्रमुख सैन्य संस्थानों का भी दौरा करेंगे, जिसमें मानेसर में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और रक्षा छवि प्रसंस्करण और विश्लेषण केंद्र (डीआईपीएसी) भी शामिल हैं।
अपनी यात्रा समाप्त करने से पहले, जनरल शेरिंग कोलकाता जाएंगे, जहां वे भारतीय सेना के पूर्वी कमान के मुख्यालय का दौरा करेंगे। वे विजय समारक पर फूलों की चादर चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ से मुलाकात करेंगे।
लेफ्टिनेंट जनरल बट्टू शेरिंग की यह यात्रा दोनों देशों की सेनाओं के बीच निरंतर सहयोग का मार्ग प्रशस्त करेगी। यह यात्रा दोनों मित्र देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को और प्रगाढ़ करेगी और आपसी हित के मामलों में पारस्परिक सहयोग को बढ़ावा देगी।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एके
(Release ID: 2098816)
Visitor Counter : 152