खान मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय बजट 2025-26 में परिवर्तनकारी सुधारों के लिए छह डोमेन क्षेत्रों में से एक के रूप में खनन क्षेत्र की पहचान की गई

प्रविष्टि तिथि: 01 FEB 2025 4:36PM by PIB Delhi

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेश किए गए केन्द्रीय बजट 2025-26 में, परिवर्तनकारी सुधारों के लिए खनन के साथ-साथ पांच अन्य डोमेन क्षेत्रों यानी कराधान; विद्युत क्षेत्र; शहरी विकास; वित्तीय क्षेत्र; और नियामक सुधार की पहचान की गई है। ये छह डोमेन क्षेत्र अगले पांच वर्षों के दौरान भारत की विकास क्षमता और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाएंगे।

राज्यों में गौण खनिजों सहित खनन क्षेत्र में सुधारों को प्रोत्साहित करने के लिए सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों को साझा करने और राज्य खनन सूचकांक की स्थापना की घोषणा की गई है। इसके अलावा, अवशेषों से महत्वपूर्ण खनिजों की प्राप्ति के लिए एक नीति की घोषणा की गई है। अवशेषों के अच्छे प्रबंधन से महत्वपूर्ण खनिजों की घरेलू उपलब्धता बढ़ेगी और घरेलू प्रसंस्करण उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।

बजट में कई स्क्रैप वस्तुओं पर सीमा शुल्क समाप्त करने की भी घोषणा की गई है, जिससे देश में पुनर्चक्रण उद्योग को बढ़ावा देगा। तांबा, पीतल, सीसा और जस्ता के स्क्रैप को समाप्त करने से घरेलू द्वितीयक उत्पादकों को लाभ होगा और इससे उनकी लागत कम होगी। इससे अंतर्राष्ट्रीय द्वितीयक उत्पादकों की तुलना में समान अवसर भी उपलब्ध होंगे तथा भारतीय कंपनियां वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और द्वितीयक/डाउनस्ट्रीम उत्पादों के निर्यात को बढ़ाने में सक्षम होंगी। 12 महत्वपूर्ण खनिजों (तांबा सहित), कोबाल्ट पाउडर और लिथियम आयन बैटरी स्क्रैप पर शुल्क समाप्त करने से महत्वपूर्ण खनिज पुनर्चक्रण उद्योग को कम लागत पर फीडस्टॉक मिलेगा, जिससे यह उद्योग अधिक प्रतिस्पर्धी बनेगा और नए क्षेत्र में निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा।

****

एमजी/आरपीएम/केसी/एसके/डीए


(रिलीज़ आईडी: 2098794) आगंतुक पटल : 273
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Tamil , Urdu