रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आईसीजी ने भारत-श्रीलंका आईएमबीएल के पास 60 लाख रुपये मूल्य का 53.6 किलोग्राम गांजा जब्त किया

Posted On: 29 JAN 2025 8:01PM by PIB Delhi

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने 29 जनवरी, 2025 को भारत-श्रीलंका अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास 60 लाख रुपये मूल्य का 53.62 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए, आईसीजी स्टेशन मंडपम ने क्षेत्र में निगरानी और तलाशी अभियान के लिए एक एयर कुशन व्हीकल (एसीवी) तैनात किया। गहन तलाशी के दौरान, एसीवी ने आईएमबीएल के पास फर्स्ट आइलैंड पर कई छोड़े गए पैकेट देखे। जांच करने पर, गांजे के 12 पैकेट बरामद किए गए। जब्त किए गए प्रतिबंधित माल को आगे की कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है।

*****

एमजी/आरपीएम/केसी/एमपी


(Release ID: 2097513) Visitor Counter : 116


Read this release in: English , Urdu