प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया

प्रविष्टि तिथि: 29 JAN 2025 12:29PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है।

श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की है और इस हादसे में प्रभावित हुए लोगों की सहायता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। श्री मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।

***

एमजी/आरपी/केसी/बीयू/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 2097260) आगंतुक पटल : 368
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam