कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के समस्तीपुर में भारत रत्न स्व. कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती समारोह में भाग लिया


कर्पूरी जी ने गरीबों और पिछड़े वर्गों की सेवा करके इतिहास रच दिया: श्री शिवराज सिंह चौहान

कर्पूरी ठाकुर जी ने गरीबों को समान अधिकार दिलाने के लिए मैट्रिक तक मुफ्त शिक्षा देने का निर्णय लिया था: श्री चौहान

Posted On: 24 JAN 2025 5:17PM by PIB Delhi

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज बिहार के समस्तीपुर में भारत रत्न स्व. कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती समारोह में शामिल हुए। भारत रत्न स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को श्रद्धांजलि देते हुए श्री सिंह ने कहा कि कीड़े-मकौड़े, पशु-पक्षी भी अपने लिए जीते हैं, अगर कोई अपने लिए जीता है तो जीने का क्या मतलब है, वही जीता है जो देश, जनता और दूसरों के लिए जीता है। कर्पूरी ठाकुर जी का जीवन भी अपने लिए नहीं बल्कि आम जनता, गरीबों, वंचितों और किसानों के लिए था। उन्होंने कहा कि समय नदी के बहाव की तरह है, जिसमें सब बह जाते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो इतिहास रच देते हैं। कर्पूरी जी ने गरीबों और पिछड़ों की सेवा में एक नया इतिहास रच दिया है।

श्री चौहान ने कहा कि मैं कर्पूरीग्राम की धरती को नमन करता हूं, जिसने कर्पूरी जी को जन्म दिया। उनका नारा था, "100 में 90 शोषित है, शोषितों ने ललकारा है, धन-धरती और राजपाट में 90 भाग हमारा है।" उनका नारा यह भी था, अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो पग पग पर अड़ना सीखो, जीना है तो मरना सीखो। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग को आरक्षण कर्पूरी जी ने दिया, मैं उन्हें नमन करता हूं।

केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्व. कर्पूरी ठाकुर जी ने गरीबों को समान अधिकार दिलाने के लिए मैट्रिक तक निशुल्क शिक्षा देने का निर्णय लिया था। वे अपनी भाषा में शिक्षा दिए जाने के पक्षधर थे। उन्होंने कहा था कि वे अंग्रेजी के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन गांवों में बच्चों को अपनी मातृभाषा में अच्छी शिक्षा मिले। कर्पूरी जी ने मैट्रिक में अंग्रेजी की अनिवार्यता समाप्त की। श्री चौहान ने कहा कि उनके जीवन में अनेक प्रेरक प्रसंग हैं। जब कर्पूरी जी मुख्यमंत्री थे, तब जयप्रकाश नारायण की जयंती के कार्यक्रम में उनका कुर्ता फट गया था, तब चंद्रशेखर जी ने सभी से उनके कुर्ते के लिए दान देने का अनुरोध किया था। उन्होंने वह राशि भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान कर दी थी। श्री चौहान ने कहा कि मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि हम सब उनके बताए मार्ग पर चलें।

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान, राज्य सभा के उपसभापति डॉ. हरिवंश नारायण सिंह, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री राम नाथ ठाकुर, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

बाद में, केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के आगामी कार्यक्रम को लेकर पटना स्थित सचिवालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। श्री चौहान ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, मंत्री श्री मंगल पांडेय, अन्य जनप्रतिनिधि तथा राज्य और केंद्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे।

***

एमजी/आरपी/केसी/एसकेएस/एसके


(Release ID: 2095894) Visitor Counter : 190


Read this release in: English , Urdu