नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में 'नए भारत का सूर्योदय' झांकी प्रदर्शित करेगा
Posted On:
24 JAN 2025 2:22PM by PIB Delhi
केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में एक आकर्षक झांकी प्रदर्शित करेगा, जिसमें वह भारत के उभरते ऊर्जा परिदृश्य की झलक दिखलाएगा। देश की गहरी सांस्कृतिक विरासत मनाते हुए वह नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय प्रगति दर्शाएगा।
झांकी मुख्य रूप से महत्वाकांक्षी पहल प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना पर केंद्रित होगी, जो दुनिया की सबसे बड़ी आवासीय छत सौर पहल है। साथ ही इसमें नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की अन्य परिवर्तनकारी योजनाएं भी दर्शायी जाएंगी। एमएनआरई के ये प्रयास भारत की हरित अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के साथ ही वर्ष 2030 तक करोंड़ो हरित नौकरियों के अवसर उत्पन्न करेंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के ऊर्जा परिवर्तन (संक्रमण) पर जोर देते हुए, झांकी में हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में भारत की प्रगति को भी दर्शाया जाएगा। इसमें पवन ऊर्जा में चौथे सबसे बड़े संस्थापन क्षमता वाले देश के रूप में भारत की स्थिति भी दर्शाई जाएंगी।
संवहनीय और आत्मनिर्भर भविष्य की ओर भारत के बढ़ते कदम की इस झांकी को देखने वाले पहले लोगों में पीएम सूर्यघर, पीएम कुसुम लाभार्थी और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा आमंत्रित नवीकरणीय ऊर्जा तकनीशियनों सहित आठ सौ विशेष अतिथि गणतंत्र दिवस परेड देखने वालों में शामिल होंगे।
केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी के नेतृत्व में, यह मंत्रालय अपनी परिवर्तनकारी योजनाओं और कार्यक्रमों द्वारा भारत में लाखों परिवारों को सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने के साथ ही नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा दे रहा है।
*****
एमजी/आरपीएम/केसी/एकेवी/एसवी
(Release ID: 2095783)
Visitor Counter : 138