सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
एमपीएलएडी योजना के तहत न्यू फंड फ्लो प्रक्रिया के लिए ई-साक्षी पोर्टल पर व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया
Posted On:
23 JAN 2025 9:23AM by PIB Delhi
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) द्वारा 22.01.2025 को नई दिल्ली में MPLAD योजना के अंतर्गत न्यू फंड फ्लो प्रक्रिया के लिए ई-साक्षी पोर्टल पर एक व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य सरकार के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला का उद्घाटन सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव सुश्री पूजा सिंह मंडोल ने किया। सत्र के दौरान, एमपीएलएडीएस प्रभाग ने हरियाणा के राज्य नोडल प्राधिकरण, हरियाणा के सभी 22 जिलों के अधिकारियों और हरियाणा सरकार की विभिन्न कार्यान्वयन एजेंसियों के प्रतिनिधियों को पूरी जानकारी के साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। यह कार्यक्रम भारत के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को ई-साक्षी पोर्टल को प्रभावी ढंग से संचालित करने और उसका उपयोग करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से समृद्ध करना था।
***
एमजी /केसी/ केजे
(Release ID: 2095377)
Visitor Counter : 88