संसदीय कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री अर्जुन राम मेघवाल ने जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए 25वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता, 2023-24 के पुरस्कार वितरित किए


केंद्रीय मंत्री ने युवा पीढ़ी से लोकतांत्रिक मूल्यों और लोकतंत्र की नैतिकता को सीखने और अपनाने तथा सद्भाव और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए खुद को समर्पित करने का आह्वान किया

श्री मेघवाल ने पर्यावरण की रक्षा के लिए “जीवन प्रतिज्ञा” भी दिलाई

जवाहर नवोदय विद्यालय, चंद्रपुर, महाराष्ट्र (पुणे क्षेत्र) ने 25वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता, 2023-24 में प्रथम पुरस्कार जीता

Posted On: 16 JAN 2025 8:02PM by PIB Delhi

जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए 25वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता, 2023-24 का पुरस्कार वितरण समारोह गुरुवार, 16 जनवरी, 2025 को जीएमसी बालयोगी सभागार, संसद पुस्तकालय भवन, संसद भवन परिसर, नई दिल्ली में आयोजित किया गया।

केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने समारोह की अध्यक्षता की तथा जवाहर नवोदय विद्यालयों की विजेता टीमों को प्रतियोगिता में उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने विद्यार्थियों के साथ एक संवाद सत्र भी आयोजित किया। विद्यार्थियों से संवाद के दौरान मंत्री ने आह्वान किया कि युवा पीढ़ी को लोकतांत्रिक मूल्यों और लोकतंत्र की नैतिकता सीखनी चाहिए तथा अपनाना चाहिए और इस लोकतांत्रिक देश की सद्भावना और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए। श्री मेघवाल ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए “जीवन प्रतिज्ञा” भी दिलाई।

 

 

संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव श्री उमंग नरूला ने स्वागत भाषण देते हुए छात्रों से संसदीय कार्यवाही की प्रक्रियाओं और तौर-तरीकों को लोकप्रिय बनाने और उन्हें आत्मसात करने का आह्वान किया।

नवोदय विद्यालय समिति के संयुक्त आयुक्त श्री ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता युवाओं को हमारे महान लोकतांत्रिक मूल्यों और परंपराओं से अवगत कराने तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

इस अवसर पर, जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए 25वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता, 2023-24 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय, चंद्रपुर, महाराष्ट्र (पुणे क्षेत्र) के विद्यार्थियों ने “युवा संसद” का ऊर्जावान दोहराव प्रदर्शन किया, जिसकी उपस्थित जनसमूह ने भरपूर सराहना की।

 

संसदीय कार्य मंत्रालय पिछले 28 वर्षों से जवाहर नवोदय विद्यालयों में युवा संसद प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहा है। जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता की योजना के तहत, 2023-24 के दौरान इस श्रृंखला की 25वीं प्रतियोगिता पूरे भारत में नवोदय विद्यालय समिति के 8 क्षेत्रों में फैले 80 विद्यालयों के बीच आयोजित की गई।

युवा संसद योजना देश भर के जवाहर नवोदय विद्यालयों के युवा दिमागों को अपनी वाक्पटुता, आलोचनात्मक सोच और नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक साथ आने का अवसर प्रदान करती है। इसके अलावा, यह योजना छात्रों को संसद के तौर-तरीकों और प्रक्रियाओं, चर्चा और बहस की तकनीकों से भी परिचित कराती है, और उनमें आत्मविश्वास, नेतृत्व की गुणवत्ता और प्रभावी वक्तृत्व की कला और कौशल का विकास करती है। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम जवाहर नवोदय विद्यालयों के कुछ सबसे प्रतिभाशाली और सबसे मुखर छात्रों को राष्ट्रीय और वैश्विक महत्व के मामलों पर जोशीली बहस में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

समारोह में, 25वीं प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए केंद्रीय मंत्री द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय, चंद्रपुर, महाराष्ट्र (पुणे क्षेत्र) को रनिंग शील्ड और ट्रॉफी प्रदान की गई। जेएनवी चंद्रपुर, महाराष्ट्र के अलावा, निम्नलिखित 7 क्षेत्रीय विजेता विद्यालयों को भी मंत्री द्वारा पुरस्कार प्राप्त हुए:

क्र. सं.

विद्यालयों के नाम

क्षेत्र

1

जवाहर नवोदय विद्यालय, पटियाला

चंडीगढ़

2

जवाहर नवोदय विद्यालय, कोझिकोड, केरल

हैदराबाद

3

जवाहर नवोदय विद्यालय, जगतसिंहपुर, ओडिशा

भोपाल

4

जवाहर नवोदय विद्यालय, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश

लखनऊ

5

जवाहर नवोदय विद्यालय, राजगीर, बिहार

पटना

6

जवाहर नवोदय विद्यालय, ईस्ट खासी हिल्स-I, मेघालय

शिलांग

7

जवाहर नवोदय विद्यालय, बाड़मेर, राजस्थान,

जयपुर

 

 

संसदीय कार्य मंत्रालय में अपर सचिव डॉ. सत्य प्रकाश ने मंत्री, अधिकारियों और समारोह में शामिल सभी एजेंसियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमारे युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।

 

*******

एमजी/आरपीएम/केसी/एमपी

 


(Release ID: 2093637) Visitor Counter : 65


Read this release in: English , Urdu , Punjabi