रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग ने भुवनेश्वर में 'सुरक्षा सर्वप्रथम, स्थायित्व सदैव: लोगों और पृथ्वी की सुरक्षा' के आदर्श वाक्य के साथ "रासायनिक और पेट्रोरसायन औद्योगिक सुरक्षा" पर तीसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया
Posted On:
15 JAN 2025 2:35PM by PIB Delhi
विकसित भारत@2047 के लिए केन्द्र सरकार की कार्य योजना के एक हिस्से के रूप में, रसायन और पेट्रोरसायन विभाग ने 10-11 जनवरी 2025 के दौरान भुवनेश्वर में सीआईपीईटी: आईपीटी-भुवनेश्वर में "रासायनिक और पेट्रोरसायन औद्योगिक सुरक्षा" पर तीसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें रासायनिक और पेट्रोरसायन क्षेत्र में प्रमुख दुर्घटना जोखिम (एमएएच) इकाइयों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
यह कार्यक्रम औद्योगिक रासायनिक सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा था, जिसमें देश भर की पहचानी गई 2393 प्रमुख दुर्घटना जोखिम इकाइयों को शामिल किया गया था। अगले पांच वर्षों की अवधि में इन सभी एमएएच इकाइयों को शामिल करने के लिए कुल 48 प्रशिक्षण कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 41 एमएएच इकाइयों के प्रतिभागियों सहित 62 रासायनिक उद्योगों के 108 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
आईआईटी, भुवनेश्वर, सीएसआईआर-खनिज एवं सामग्री प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएमएमटी), एमएसएमई विकास एवं सुविधा प्रदान करने संबंधी कार्यालय-ओडिशा, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और आईएफएफसीओ, पारादीप फॉस्फेट लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जिंदल स्टील्स एंड पावर जैसे प्रतिष्ठित उद्योगों के तकनीकी विशेषज्ञों ने सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल विषयगत क्षेत्रों में उन्नत जोखिम आकलन तकनीक, विष विज्ञान, ऑनसाइट और ऑफसाइट आपातकालीन योजना, रासायनिक सुरक्षा में आईसीटी और अन्य प्रौद्योगिकियों की भूमिका, वैश्विक सामंजस्यपूर्ण प्रणाली, जोखिम संबंधी पहचान तकनीक, हानि के आंकड़े और हानि की रोकथाम, प्रक्रिया सुरक्षा प्रबंधन, पर्यावरण रोकथाम और रिसाव की रोकथाम, खतरनाक अपशिष्ट प्रबंधन, रसायनों की लेबलिंग तथा सुरक्षा डेटा शीट (एसडीएस) एवं आग और विस्फोट संबंधी सुरक्षा शामिल थी।
औद्योगिक कर्मचारियों को व्यावहारिक अनुभव देने के लिए ओडिशा के अग्निशमन विभाग के समन्वय से एक मॉक ड्रिल भी की गई।
****
एमजी/आरपी/केसी/आईएम/एसएस
(Release ID: 2093082)
Visitor Counter : 76