विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड-विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (टीडीबी-डीएसटी) ने इलेक्ट्रोमोशन ई-विद्युत वाहन प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर, छत्तीसगढ़ को ऑटोरिक्शा के लिए रेट्रोफिटमेंट समाधान में सहायता की घोषणा की

Posted On: 10 JAN 2025 5:35PM by PIB Delhi

भारत के दृष्टिकोण का मुख्य केंद्रबिंदु इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाना, सतत गतिशीलता को प्राप्त करना और अपने कार्बन उत्सर्जन को कम करना है। हालांकि, एक प्रमुख चुनौती दहन इंजन (कंबस्टन) वाहनों की विशाल संख्या को कम लागत के साथ इलेक्ट्रिक विकल्पों में परिवर्तित करना है। एक मापनीय और कुशल समाधान की आवश्यकता के मद्देनज़र, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड ने मेसर्स इलेक्ट्रोमोशन ई-विद्युत वाहन प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर, छत्तीसगढ़ को "रेट्रोकिट: दहन इंजन वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक रेट्रोफिटमेंट किट" विकसित करने और व्यावसायीकरण करने के लिए अपनी वित्तीय सहायता की घोषणा की है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001GNLJ.jpg

मेसर्स इलेक्ट्रोमोशन ई-विद्युत वाहन प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर, छत्तीसगढ़ में शुरू किया गया एक स्टार्ट-अप है, जो स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2017 से उभरा है। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए नवाचारी ऑटोमोटिव तकनीकों में दक्ष है। इसका प्रमुख उत्पाद, रेट्रोकिट™, एक अत्याधुनिक रेट्रोफिटमेंट समाधान है जिसे आंतरिक दहन इंजन ( आईसीई) ऑटोरिक्शा को इलेक्ट्रिक में बदलने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह प्रणाली ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) के कठोर परीक्षण मानकों पर सफल रही है, जो सभी नियामक मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करता है।

रेट्रोकिट काफी लाभकारी है और ऑटोरिक्शा क्षेत्र में क्रांति लाने का वादा करता है:

  • आर्थिक परिवर्तन : इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने से ड्राइवरों की दैनिक आय में 51 प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है, क्योंकि इससे रखरखाव लागत में कमी आएगी और जीवाश्म ईंधन पर होने वाला खर्च समाप्त हो जाएगा।
  • पर्यावरणीय प्रभाव: प्रत्येक वाहन में होने वाले इंजन बदलाव से वार्षिक CO2 उत्सर्जन में लगभग 3,000 किलोग्राम की कमी आती है, जो 21 पेड़ लगाने के बराबर है।
  • व्यापक अनुकूलता: पांच वर्ष से अधिक पुराने तिपहिया ऑटोरिक्शा के लिए डिजाइन की गई यह किट विभिन्न ब्रांडों और मॉडलों के बीच अनुकूलता सुनिश्चित करती है।
  • उत्कृष्ट प्रदर्शन: 50 किमी/घंटा की अधिकतम गति और उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ, रेट्रोकिटओवरलोडिंग की स्थिति में भी बेहतर कार्यक्षमता सुनिश्चित करती है।

रेट्रोकिट™ 3W प्रणाली में शामिल हैं:

  • मॉड्यूलर गियरबॉक्स असेंबली
  • गियरबॉक्स माउंट और मोटर माउंट
  • ड्राइवर सूचना प्रणाली के साथ डिजिटल डैशबोर्ड
  • सहायक सिग्नल एडॉप्टर
  • विद्युत वितरण और संरक्षण प्रणाली
  • रेट्रोफिटमेंट प्रमाणीकरण के लिए रेट्रोकिटडायग्नोस्टिक्स

टीडीबी के सचिव श्री राजेश कुमार पाठक ने सतत विकास के लिए सरकार के मिशन के साथ परियोजना पर प्रकाश डालते हुए कहा, "इलेक्ट्रोमोशन ई-विद्युत द्वारा रेट्रोकिटएक क्रांतिकारी नवाचार है जो भारत की सतत गतिशीलता की यात्रा में एक महत्वपूर्ण चुनौती का समाधान करता है। ऑटोरिक्शा चालकों को सशक्त बनाकर और वाहनों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन को कम करके, यह परियोजना आत्मनिर्भर भारत के सिद्धांतों का प्रतीक है। यह स्वदेशी प्रौद्योगिकियों की परिवर्तनकारी क्षमता को प्रदर्शित करती है, जो सबसे वंचित समुदायों के उत्थान के लिए है। यह 'अंत्योदय' के दृष्टिकोण को मूर्त रूप देता है – जिसका लक्ष्य समाज के सबसे वंचित वर्ग को भी सशक्त बनाना है।

इस अवसर पर कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा, "10,000 किलोमीटर से ज़्यादा की सफल ऑन-रोड टेस्टिंग पूरी करने के बाद, यह रेट्रोफिट प्रोजेक्ट लाखों लोगों के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को किफ़ायती और सुलभ बनाकर शहरी एवं ग्रामीण आवागमन को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है। इलेक्ट्रोमोशन ई-विद्युत वाहन प्राइवेट लिमिटेड नवाचार और आत्मनिर्भरता के ज़रिए हरित और ज़्यादा टिकाऊ भविष्य के लिए भारत की प्रतिबद्धता का उदाहरण है।"

****

एमजी/आरपीएम/केसी/जेके/केएस

 


(Release ID: 2091898) Visitor Counter : 132


Read this release in: English , Urdu