रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनसीसी महानिदेशक ने वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के समाधान के उपाय और मार्गदर्शन हेतु कैडेटों के लिए आइडिया एंड इनोवेशन प्रतियोगिता का उद्घाटन किया

Posted On: 10 JAN 2025 3:08PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने 10 जनवरी, 2025 को एनसीसी भवन, सफदरजंग, नई दिल्ली में 'आइडिया एंड इनोवेशन प्रतियोगिता' का उद्घाटन किया। एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) में पहली बार आरंभ की गई इस अनूठी पहल से कैडेटों को गंभीर चिंतन और वास्तविक चुनौतियों के समाधान के उपाय और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

प्रतियोगिता से पहले, कैडेटों की प्रेरणा और आकांक्षाएं पूरी करने के उद्देश्य से एनसीसी ने सभी 17 एनसीसी राज्य निदेशालयों के तहत देशभर में कार्यशालाएं और प्रतियोगिता आयोजित की। पहल के परिणाम स्वरूप कैडेटों ने 256 प्रभावकारी नए विचार और समाधान प्रस्तुत किए। इनमें से 56 शीर्ष नवोन्मेष का चयन किया गया जिन्हें गणतंत्र दिवस शिविर 2025 के दौरान प्रदर्शित किया गया। इन नवाचारों में कैडेटों की सोचने की विशिष्ट क्षमता, रचनात्मकता, काम करने में एकजुटता की भावना और राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता परिलक्षित हुई।

विचार और नवाचार से संबंधित आइडिया एंड इनोवेशन प्रतियोगिता ने एनसीसी कैडेटों पर काफी प्रभाव डाला। इससे उनमें उद्यमशीलता, समस्या-समाधान और नवाचार की भावना को बल मिला। इस तरह की पहल ने भविष्य के प्रणेताओं को समर्थन देने की एनसीसी के समर्पण को रेखांकित किया और इससे सामाजिक चुनौतियों का सामना करने में युवा मस्तिष्क की क्षमता बढ़ाने को भी बल मिला। इस पहल का उद्देश्य एनसीसी प्रशिक्षण को प्रासंगिक मुद्दों के साथ जोड़ना और कैडेटों को 'युवा सेतु' के रूप में अवसर प्रदान कर आगे बढ़ाने तथा 'विकसित भारत' के लिए तैयार करना था।

***

 एमजी/आरपीएम/केसी/एकेवी/एसके  


(Release ID: 2091788) Visitor Counter : 159


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil