कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अमेरिका के एनएएसडीए के प्रतिनिधियों ने कृषि एवं किसान कल्याण सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी से मुलाकात की


कृषि के प्रमुख क्षेत्रों में गहन संवाद को बढ़ावा देने और सहयोग को मजबूत करने की संभावनाओं पर बैठक

फलों और सब्जियों के लिए कोल्ड चेन प्रबंधन, स्वैच्छिक कार्बन क्रेडिट पहल, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और उन्नत प्रौद्योगिकियों के उपयोग के माध्यम से सटीक कृषि

एनएएसडीए के अध्यक्ष श्री वेस्ले वार्ड के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल

Posted On: 09 JAN 2025 6:51PM by PIB Delhi

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (एमओएएंडएफडब्ल्यू) के सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने आज कृषि भवन में अमेरिका के राष्ट्रीय कृषि विभाग संघ (एनएएसडीए) के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। बैठक में गहन संवाद को बढ़ावा देने और कृषि के प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

चर्चाओं में सहयोग के लिए कई प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर प्रकाश डाला गया, जिनमें जलवायु-स्मार्ट कृषि, कृषि उत्पादकता वृद्धि, कृषि नवाचार, पूर्वानुमान और उत्पादन रिपोर्टिंग, फसल जोखिम संरक्षण और कृषि ऋण शामिल हैं।

चर्चा के प्रमुख क्षेत्र थे फलों और सब्जियों के लिए कोल्ड चेन प्रबंधन, स्वैच्छिक कार्बन क्रेडिट पहल, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और उन्नत प्रौद्योगिकियों के उपयोग से सटीक कृषि, खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में निवेश के अवसर, फसल बीमा, क्षमता निर्माण और कृषि सांख्यिकी में सहयोग।

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एनएएसडीए के अध्यक्ष श्री वेस्ले वार्ड ने किया, तथा इसमें मुख्य परिचालन अधिकारी सुश्री मार्था वैन डेल और अमेरिकी दूतावास से श्री डब्ल्यू. गर्थ थोरबर्न शामिल थे। भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व (डीएएफडब्ल्यू) के अपर सचिव डॉ. पीके मेहरदा तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया, जिनमें एनआरएम/आईसी और पीएमएफबीवाई/पीपी के संयुक्त सचिव, बागवानी आयुक्त और आईसीएआर के अपर महानिदेशक शामिल थे।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/पीएस/डीए


(Release ID: 2091621) Visitor Counter : 108


Read this release in: English , Urdu