खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

इंडसफूड 2025:


 चिराग पासवान ने कहा कि प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ भारत के विकास की कुंजी है

Posted On: 08 JAN 2025 5:30PM by PIB Delhi

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री चिराग पासवान ने आज ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में इंडसफूड 2025 के 8वें संस्करण का उद्घाटन किया। इसमें बाबा रामदेव मुख्य अतिथि थे। उद्घाटन के दौरान टीपीसीआई के चेयरमैन श्री मोहित सिंगला, एपीडा के चेयरमैन श्री अभिषेक देव, बिखाराम चांदमल के एमडी श्री आशीष अग्रवाल, एवरेस्ट फूड प्रोडक्ट्स के डायरेक्टर श्री आकाश शाह समेत दुनिया भर से आए गणमान्य अतिथि, उद्योग जगत के दिग्गज और खरीदार मौजूद थे।

अपने संबोधन में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री पासवान ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में इंडसफूड भारत की सबसे बेहतरीन और विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त व्यापार प्रदर्शनियों में से एक के रूप में उभरा है, जो एफएंडबी क्षेत्र के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार संपर्क प्रदान करता है और भारत के एफएंडबी निर्यात को मजबूत प्रोत्साहन प्रदान करता है। इंडसफूड को एक व्यापक खेत से खाने तक के व्यापार मेले में बदलना ट्रेड प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया का एक दूरदर्शी कदम है।"

श्री पासवान ने उद्घाटन भाषण के दौरान इस बात पर प्रकाश डाला कि, "विकसित होती जीवनशैली और बदलते पारिवारिक स्वरूप के कारण प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों की मांग कई गुना बढ़ेगी और यह भविष्य का लक्ष्य है, क्योंकि इसमें वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं। मुझे यकीन है कि उद्योग का प्रसंस्कृत खाद्य खंड प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण और भारत को 'विकसित भारत' बनाने के संकल्प में प्रमुख योगदानकर्ता होगा।"

मंत्री महोदय ने भारतीय व्यंजनों को दुनिया भर में फैलाने और हर खाने की मेज तक पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर दिया। मंत्री ने कहा कि, “मेरी सरकार दुनिया को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए काम कर रही है, जिसका उद्देश्य है कि कोई भी भूखा न सोए, और इसमें भारत कृषि उत्पादक और निर्यातक के रूप में प्रमुख भूमिका निभा सकता है।” भारतीय स्वाद और खाद्य विविधता की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, “स्वाद सीमाओं का मोहताज नहीं होता”। हम अपने कृषि और खाद्य निर्यात को बढ़ाकर दुनिया की वैश्विक स्तर पर पहुंचाने की सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

खाद्य सुरक्षा की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने कहा, "खाद्य सुरक्षा, खाद्य स्वाद जितनी ही महत्वपूर्ण है। FSSAI जल्द ही अधिक अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए एक विनियामक शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा। हमने केंद्रीय बजट में अनिवार्य किए गए के अनुसार खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाएं खोली हैं और सभी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 100 नई परीक्षण प्रयोगशालाएं जोड़ी जाएंगी।"

श्री पासवान ने बताया कि उनका मंत्रालय शीघ्र खराब होने वाली वस्तुओं की आयु बढ़ाने की दिशा में भी काम कर रहा है, ताकि उन्हें लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सके और नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।

श्री पासवान ने उद्योग जगत को आश्वासन दिया कि सरकार नीति और उद्योग के बीच की खाई को पाटने के लिए प्रतिबद्ध है और उद्योग को हर संभव तरीके से समर्थन देगी।

बाबा रामदेव ने अपने संबोधन में इंडसफूड को “आहार का महाकुंभ” बताया, जहां 130 देशों से आए दुनिया के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में शेफ की मौजूदगी इस बात का सबूत है कि दुनिया भर से लोग भारतीय व्यंजन और भोजन का स्वाद चखने आए हैं। उन्होंने कहा कि, “भारतीय भोजन, भारतीय व्यवहार और भारतीय विचार का दुनिया भर में सम्मान किया जाता है और हम जानते हैं कि यह भारत की ताकत है, जिसे पूरी दुनिया मानती है।”

एपीईडीए के अध्यक्ष श्री अभिषेक देव ने अपने संबोधन में कहा कि, "भारत पहले से ही वैश्विक खाद्य निर्यात में सातवें स्थान पर है, पिछले साल निर्यात में 50 बिलियन अमरीकी डालर का आंकड़ा छू लिया। इस साल हम निर्यात वृद्धि के मामले में नए रिकॉर्ड स्थापित करेंगे।

उन्होंने कहा कि अवसर बहुत बड़ा है क्योंकि वैश्विक बाजार का आकार 4 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर है और हम इसका केवल 2.4% हिस्सा हैं। एक सेगमेंट के रूप में प्रसंस्कृत खाद्य में भी बहुत संभावनाएं हैं और हमारा लक्ष्य 3 से 4 वर्षों में मूल्य वर्धित निर्यात को 40% तक बढ़ाना है। जैविक खाद्य बाजार 147 बिलियन अमरीकी डॉलर का है और हमारा हिस्सा 2.5% का बहुत छोटा है। आगे बढ़ते हुए, हमें अगले 5 वर्षों में 4 गुना वृद्धि करनी है।

उद्घाटन समारोह में बोलते हुए, टीपीसीआई के अध्यक्ष श्री मोहित सिंगला ने कहा कि, "इस वर्ष, जब हम एक और उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं, तो हम केवल संख्याओं या सौदों को नहीं देख रहे हैं। हम अपने द्वारा बनाए गए रिश्तों, अर्जित विश्वास और साझा दृष्टिकोण का जश्न मना रहे हैं जो हमें यहां लाता है - खाद्य और पेय उद्योग एक साथ क्या हासिल कर सकता है, इसे फिर से परिभाषित करने के लिए। तीन दिनों के लिए, हम इस स्थान को संभावनाओं के एक जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र में बदल देंगे।"

इंडसफूड ने इस बार भी 80,000 वर्ग मीटर प्रदर्शनी स्थल पर 1,800 प्रदर्शकों के साथ मजबूत वार्षिक वृद्धि दर्ज की है। टीपीसीआई के अध्यक्ष ने बताया कि पिछले साल शुरू किए गए अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शक मंडप में प्रतिनिधित्व की दृष्टि से लगभग दोगुना वृद्धि हुई है, जिसमें अब लगभग 30 देशों के प्रदर्शक भाग ले रहे हैं।

श्री सिंगला ने बताया कि, "हमें भारतीय पाककला संघों के सहयोग से भारत में पहले एशियाई राष्ट्रपति मंच की मेजबानी करने पर गर्व है, जिसमें लगभग 35 अंतरराष्ट्रीय शेफ और 100 भारतीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह अंतर-सांस्कृतिक आदान-प्रदान, नवाचार और साझेदारी के लिए एक गतिशील वातावरण बनाता है जो आतिथ्य उद्योग में भारतीय प्रदर्शकों के लिए आकर्षक अवसर प्रदान करेगा।"

इंडसफूड 2025 के आयोजन प्रारूप को, जिसमें तीन समवर्ती व्यापार मेले शामिल हैं - इंडसफूड फूड एंड बेवरेज, इंडसफूड मैन्युफैक्चरिंग और इंडसफूड एग्री-टेक, खेत से लेकर खाने तक की मूल्य श्रृंखला में निर्बाध क्रॉस-डोमेन तालमेल को बढ़ावा देने के लिए सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है।

***

एमजी/केसी/वीएस


(Release ID: 2091340) Visitor Counter : 39


Read this release in: English , Urdu , Tamil