रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वर्षांत समीक्षा 2024: फार्मास्यूटिकल्स विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय


चालू वित्त वर्ष 2024-25 में पीएमबीआई ने 30 नवंबर 2024 तक 1255 करोड़ रुपये की बिक्री की, जिससे नागरिकों को लगभग 5020 करोड़ रुपये की बचत हुई

पीएमबीजेपी ने गृह मंत्रालय के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और असम राइफल्स (सीएपीएफ, एनएसजी और एआर) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, ताकि सीएपीएफ, एनएसजी एवं एआर (एमएचए) अस्पतालों में जन औषधि दवाएं उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाई जा सके

भारत सरकार के विदेश मंत्री और मॉरीशस के प्रधानमंत्री की उपस्थिति में मॉरीशस में पहला विदेशी जन औषधि केंद्र खोला गया

फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा 500 करोड़ रुपये के कुल वित्तीय परिव्यय के साथ “फार्मास्यूटिकल उद्योग को मजबूत बनाने” (एसपीआई) की योजना का कार्यान्वयन; इस योजना का उद्देश्य देशभर में मौजूदा फार्मा क्लस्टरों और एमएसएमई को उनकी उत्पादकता, गुणवत्ता एवं स्थिरता में सुधार करने के लिए सहायता प्रदान करना है ताकि फार्मा एमएसएमई क्लस्टरों में मौजूदा बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जा सके

Posted On: 06 JAN 2025 6:35PM by PIB Delhi

 

पीडीएफ फाइल देखने के लिए क्लिक करें

****

एमजी/केसी/आरएमपी/एसके


(Release ID: 2090804) Visitor Counter : 69


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Malayalam