सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने समग्र क्षेत्रीय केंद्र मदुरै की सेवाओं का उद्घाटन किया और इसके नए भवन का शिलान्यास किया


केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री दिव्यांग केंद्र (पीएमडीके) योजना के तहत 120 लाभार्थियों को सहायता उपकरण वितरित किए

Posted On: 04 JAN 2025 7:01PM by PIB Delhi

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं  अधिकारिता मंत्री (एसजेएंडई), डॉ. वीरेंद्र कुमार ने आज समग्र क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी), मदुरै की सेवाओं के उद्घाटन और समग्र क्षेत्रीय केंद्र मदुरै के नए भवन के शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय बहुदिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीएमडी) चेन्नई, सीआरसी-मदुरै, राज्य सरकार के अधिकारी, पुनर्वास विशेषज्ञ, गैर सरकारी संगठन, दिव्यांगजन और उनके माता-पिता उपस्थित थे।

(केंद्रीय मंत्री के भाषण पर प्रेस विज्ञप्ति का लिंक यहां पर है:

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2090183)

इस केंद्र की स्थापना भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के कौशल विकास, पुनर्वास और सशक्तीकरण के उद्देश्य से दिसंबर, 2023 में तमिलनाडु सरकार द्वारा मदुरै में विलापुरम के तमिलनाडु हाउसिंग बोर्ड में उपलब्ध कराए गए अस्थायी भवन में की गई थी। तमिलनाडु सरकार ने सीआरसी भवन के निर्माण के लिए मदुरै के वाई. पुदुपट्टी में 5.05 एकड़ भूमि आवंटित की है।

नए सीआरसी मदुरै भवन का निर्माण अनुमानित 36.41 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जिसमें सेवा व योजनाएं, प्रशासनिक भवन, मानव संसाधन विकास कार्यक्रमों के लिए कक्षाएं, क्रॉस डिसेबिलिटीज अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (सीडीईआईसी) इकाई जैसे विभिन्न ब्लॉक शामिल हैं और इसमें दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए बाधा-मुक्त पहुंच के साथ एक सार्वभौमिक रूप से तैयार की गई संरचना होगी। यह सुविधा तमिलनाडु के दक्षिणी क्षेत्र में कार्य करेगी।

यह ऐतिहासिक पहल कौशल विकास और पुनर्वास के माध्यम से दिव्यांग जनों को सशक्त बनाने, सभी के लिए समावेशिता और पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री दिव्यांग केंद्र (पीएमडीके) योजना के तहत 120 लाभार्थियों को 186 सहायक उपकरण वितरित किए, जिनकी कीमत 22,63,000 रुपये थी।

डॉ. वीरेंद्र कुमार ने यात्रा के दौरान मदुरै में नशा मुक्ति केंद्र का भी दौरा किया, जहां उन्होंने केंद्र में उपचार और परामर्श प्राप्त कर रहे युवाओं से बातचीत की।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एनके/डीए


(Release ID: 2090246) Visitor Counter : 84


Read this release in: English , Urdu , Tamil