कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोयला क्षेत्र ने 2024 में अब तक का सर्वाधिक उत्पादन और प्रेषण हासिल किया

Posted On: 04 JAN 2025 3:16PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय ने 2024 के लिए कोयला उत्पादन और प्रेषण में असाधारण प्रगति की है, जिससे ऊर्जा सुरक्षा प्राप्त करने और आत्मनिर्भर भारत के विज़न का समर्थन करने के लिए इसकी प्रतिबद्धता और मजबूत हुई है।

2024 में, कोयला उत्पादन 1,039.59 मिलियन टन (एमटी) (अनंतिम) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया , जो पिछले वर्ष के कुल 969.07 एमटी की तुलना में 7.28 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है । यह वृद्धि घरेलू कोयले की उपलब्धता बढ़ाने और बढ़ती ऊर्जा मांगों को पूरा करने के लिए मंत्रालय के रणनीतिक प्रयासों को दर्शाती है।

इसी प्रकार, 2024 में कोयला प्रेषण भी रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिसमें पूरे देश में 1,012.72 मिलियन टन (अनंतिम) कोयला प्रेषण किया गया, जो 2023 में दर्ज 950.39 मिलियन टन से 6.56 प्रतिशत अधिक है । उत्पादन और प्रेषण दोनों में यह लगातार वृद्धि बिजली उत्पादन और अन्य उद्योगों के लिए कोयले की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए इस क्षेत्र की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, जिससे राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा को और मजबूती मिलती है।

कोयला उत्पादन और बुनियादी ढांचे के विकास को अनुकूलतम बनाने पर मंत्रालय का निरंतर ध्यान कोयला आयात पर निर्भरता को कम करने, देश की आत्मनिर्भरता को मजबूत करने और दीर्घकालिक टिकाऊ विकास में योगदान देने के लक्ष्य के अनुरूप है।

****

एमजी/केसी/आईएम/केएस


(Release ID: 2090216) Visitor Counter : 114


Read this release in: Marathi , Tamil , English , Urdu