रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एयर वाइस मार्शल मनमीत सिंह ने भारतीय वायु सेना के पश्चिमी वायु कमान मुख्यालय में सीनियर ऑफिसर-इन-चार्ज प्रशासन का पदभार संभाला

प्रविष्टि तिथि: 03 JAN 2025 5:31PM by PIB Delhi

1 जनवरी 2025 को एयर वाइस मार्शल मनमीत सिंह ने पश्चिमी वायु कमान मुख्यालय, नई दिल्ली में सीनियर ऑफिसर-इन-चार्ज प्रशासन का पदभार संभाला।

एयर वाइस मार्शल मनमीत सिंह को 13 जून 1992 को भारतीय वायु सेना की प्रशासन शाखा में कमीशन मिला था और वे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन के पूर्व-छात्र हैं और उनके पास एनआईएफएम, फरीदाबाद से रक्षा अध्ययन में मास्टर डिग्री और वित्तीय प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा है। अपने शानदार सेवा करियर के दौरान, उन्होंने विभिन्न ऑपरेशन इकाइयों, कमान मुख्यालय और वायु सेना मुख्यालय में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Photo133GX.JPG

*****

एमजी/आरपीएम/केसी/एसकेएस/एसवी


(रिलीज़ आईडी: 2089957) आगंतुक पटल : 286
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Urdu , Tamil