कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
मोदी सरकार की 'आकांक्षी जिला' अवधारणा भारत के प्रत्येक जिले और प्रत्येक क्षेत्र का समान विकास सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता से प्रेरित है : डॉ. जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ वाईएसआर कडप्पा में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा की
डॉ. जितेंद्र सिंह ने निर्वाचित प्रतिनिधियों को जनता को शिक्षित करने और केंद्रीय योजनाओं का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया
Posted On:
03 JAN 2025 1:20PM by PIB Delhi
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की "आकांक्षी जिला" अवधारणा भारत के प्रत्येक जिले और प्रत्येक क्षेत्र का समान विकास सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता से प्रेरित है।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कडप्पा की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के तीसरे दिन आकांक्षी जिला कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की तथा कार्यक्रम की प्रगति और आगे के कार्यान्वयन के लिए रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए स्थानीय विधायकों और निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।
मंत्री ने समावेशी विकास को बढ़ावा देने में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और प्रतिनिधियों से कडप्पा को एक अग्रणी आकांक्षी जिले में परिवर्तित करने के लिए केंद्र सरकार के साथ सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने प्रमुख केंद्रीय योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने के लिए नागरिकों को सक्रिय रूप से शामिल करने के महत्व को रेखांकित किया।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रभाव पर प्रकाश डाला, जो विशेष रूप से 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए व्यापक स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करती है। उन्होंने इस योजना को हर पात्र लाभार्थी तक पहुँचाने के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए लाभार्थियों की सटीक पहचान सुनिश्चित करने के लिए अद्यतन जनगणना सूचियों की तैयारी को प्राथमिकता देने का भी आह्वान किया। प्रधानमंत्री सूर्याघर योजना का उल्लेख करते हुए, मंत्री ने बताया कि किस प्रकार सौर ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने से ऊर्जा लागत में कमी लाकर और स्थिरता को बढ़ावा देकर ग्रामीण परिवारों को सशक्त बनाया जा सकता है।
डॉ. सिंह ने पीएम-किसान सम्मान निधि की सफलता पर भी चर्चा की, जिसने छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय स्थिरता प्रदान की है, जिससे कृषि उत्पादकता और ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा मिला है। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान (पीएम विश्वकर्मा) योजना के लाभों को भी रेखांकित किया, जिसे कौशल विकास के अवसर, आधुनिक उपकरण और वित्तीय संसाधनों तक पहुँच प्रदान करके पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों का समर्थन करने के लिए तैयार किया गया है।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने स्थानीय प्रतिनिधियों से नागरिकों को इन परिवर्तनकारी कार्यक्रमों के बारे में शिक्षित करने और लाभ उठाने में उनकी सहायता करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लिए शासन में लोगों की संतुष्टि सर्वोपरि है। ये पहल समाज के सबसे कमजोर वर्गों की आवश्यकताओं का प्रत्यक्ष समाधान करने के लिए तैयार की गई हैं।"
निर्वाचित प्रतिनिधियों ने बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के समक्ष कई प्रमुख अनुरोध प्रस्तुत किए। डॉ. सिंह ने इन मुद्दों को संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों तक पहुंचाने और इनके शीघ्र समाधान की दिशा में काम करने का आश्वासन दिया।
डॉ. सिंह ने आकांक्षी जिलों को विकास और प्रगति का साधन बनाने, सभी के लिए समग्र विकास और समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
****
एमजी/आरपीएम/केसी/एजे/वाईबी
(Release ID: 2089824)
Visitor Counter : 132