कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोयला क्षेत्र ने नवंबर 2024 के दौरान आठ प्रमुख उद्योगों में 7.5 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की

Posted On: 02 JAN 2025 5:50PM by PIB Delhi

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आठ कोर उद्योगों के सूचकांक (आईसीआई) (आधार वर्ष 2011-12) के अनुसार, कोयला क्षेत्र ने नवंबर 2024 में 199.6 अंक पर 7.5 प्रतिशत (अनंतिम) की उल्लेखनीय वृद्धि प्रदर्शित की है जबकि नवंबर 2023 में यह 185.7 अंक था। अप्रैल-नवंबर 2024 के दौरान कोयला उद्योग का सूचकांक 172.9 अंक पर पहुंच गया है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 162.5 अंक था, जो सभी आठ कोर उद्योगों में 6.4 प्रतिशत की उच्चतम वृद्धि दर्शाता है।

आईसीआई आठ प्रमुख उद्योगों अर्थात सीमेंट, कोयला, कच्चा तेल, बिजली, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद और इस्पात के उत्पादन के संयुक्त और व्यक्तिगत प्रदर्शन को मापता है।

आठ कोर उद्योगों के संयुक्त सूचकांक में नवंबर 2024 में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 4.3 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई। अप्रैल-नवंबर 2024 की अवधि के लिए सूचकांक में वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि की तुलना में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो समग्र औद्योगिक विस्तार में कोयला क्षेत्र के पर्याप्त योगदान को रेखांकित करता है।

इस महत्‍वपूर्ण वृद्धि का कारक अप्रैल-नवंबर 2024 के दौरान कोयला उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि को माना जा सकता है, जिसके साथ उत्पादन 628.4 मिलियन टन तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 6.4 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्शाता है। उत्पादन में यह वृद्धि ऊर्जा और विनिर्माण उद्योगों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कोयला क्षेत्र की क्षमता को दर्शाती हैं।

*****

एमजी/केसी/जेके/एसएस


(Release ID: 2089659) Visitor Counter : 193


Read this release in: English , Urdu , Tamil