संचार मंत्रालय
जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही के लिए “भारतीय दूरसंचार सेवा प्रदर्शन संकेतक रिपोर्ट”
प्रविष्टि तिथि:
01 JAN 2025 5:17PM by PIB Delhi
ट्राई ने आज 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए “भारतीय दूरसंचार सेवा प्रदर्शन संकेतक रिपोर्ट” जारी की है। यह रिपोर्ट भारत में दूरसंचार सेवाओं का एक व्यापक परिप्रेक्ष्य प्रदान करती है और 1 जुलाई, 2024 से 30 सितंबर, 2024 तक की अवधि के लिए भारत में दूरसंचार सेवाओं के साथ-साथ केबल टीवी, डीटीएच और रेडियो प्रसारण सेवाओं के प्रमुख मापदंडों और विकास के रुझान को प्रस्तुत करती है, जिसे मुख्य रूप से सेवा प्रदाताओं द्वारा प्रदान की गई जानकारी के आधार पर संकलित किया गया है।
रिपोर्ट का कार्यकारी सारांश संलग्न है। पूरी रिपोर्ट ट्राई की वेबसाइट (www.trai.gov.in और http://www.trai.gov.in/release-publication/reports/performance-indicators-reports) पर उपलब्ध है।
लिंक हेतु यहाँ क्लिक करें
***
एमजी/केसी/जीके
(रिलीज़ आईडी: 2089391)
आगंतुक पटल : 357