पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर ने अंडमान लक्षद्वीप हार्बर वर्क्स के कामकाज की समीक्षा की और द्वीपों में बंदरगाह के बुनियादी ढांचे के विकास में इसकी भूमिका की भी समीक्षा की
श्री ठाकुर ने प्रस्तावित गैलेथिया बे अंतर्राष्ट्रीय कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट परियोजना की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए कैंपबेल बे में आवश्यक सहायक बुनियादी ढांचे के निर्माण को प्राथमिकता देने के महत्व पर जोर दिया
Posted On:
31 DEC 2024 8:34PM by PIB Delhi
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने अंडमान लक्षद्वीप हार्बर वर्क्स (एएलएचडब्ल्यू) के कामकाज और द्वीपसमूह में बंदरगाह बुनियादी ढांचे के विकास में इसकी भूमिका की समीक्षा की।
माननीय मंत्री ने 30 दिसंबर 2024 को एएलएचडब्ल्यू कार्यालय का दौरा किया और एएलएचडब्ल्यू के कामकाज और द्वीपों में बंदरगाह के बुनियादी ढांचे के विकास में इसकी भूमिका की समीक्षा की। माननीय मंत्री के आगमन पर, एएलएचडब्ल्यू ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, उसके बाद कार्यालय परिसर में एक पौधा लगाया और एक समीक्षा बैठक की।
एएलएचडब्ल्यू ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से द्वीपों के लिए अपने योगदान को प्रस्तुत किया, जिसमें मौजूदा परियोजनाओं की प्रगति को रेखांकित किया गया। माननीय मंत्री ने एएलएचडब्ल्यू को समय पर परियोजनाएं पूरी करने और सार्वजनिक उपयोग के लिए उनकी डिलीवरी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मंत्री महोदय ने एएलएचडब्ल्यू को विकास के लिए वर्जिन द्वीप समूह में लैंडिंग सुविधाएं बनाने, पीपीपी मोड के माध्यम से सभी प्रमुख परियोजनाओं को लागू करने, द्वीपों पर एक जहाज मरम्मत केंद्र स्थापित करने, पर्यटन स्थलों पर फ्लोटिंग जेटी बनाने और पुराने जेटी के लिए रेट्रोफिटिंग उपाय करने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
श्री शांतनु ठाकुर ने प्रस्तावित गैलेथिया बे इंटरनेशनल कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट (आईसीटीपी) परियोजना की वांछित प्रगति सुनिश्चित करने के लिए कैंपबेल खाड़ी के मौजूदा बंदरगाह में आवश्यक सहायक बुनियादी ढांचे के निर्माण को प्राथमिकता देने के महत्व पर भी जोर दिया।
*****
एमजी /केसी/ केजे
(Release ID: 2089127)
Visitor Counter : 104