कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डॉ. जितेन्द्र सिंह ने रविवार को रामबन में दिशा बैठक की अध्यक्षता की

Posted On: 29 DEC 2024 6:54PM by PIB Delhi

केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें वर्तमान में चल रही परियोजनाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर डॉ. जितेन्द्र सिंह ने स्थानीय स्तर पर योजनाओं की मुख्य विशेषताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया, जैसे प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना। जन आरोग्य योजना का उद्देश्य 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के दो उद्देश्य हैं: छत पर सौर पैनल लगाने की सुविधा देकर घरों को मुफ्त बिजली प्रदान करना और लाभार्थियों को अधिशेष बिजली बेचने के लिए प्रोत्साहित करना।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि इसका उद्देश्य विभिन्न पारंपरिक शिल्पों में कुशल व्यक्तियों का उत्थान करना है, इससे भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी संरक्षित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य हस्तशिल्प उत्पादों की गुणवत्ता और पहुंच में सुधार लाना है, साथ ही यह  सुनिश्चित करना है कि शिल्पकार घरेलू और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं के साथ एकीकृत हों।

मंत्री ने अधिकारियों और पीआरआई को पानी, बिजली, आवास और अन्य नागरिक सुविधाओं से संबंधित योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए निकट समन्वय में काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले के दूरदराज के क्षेत्रों के निवासियों के लिए जीवन यापन में आसानी को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए। डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार स्थानीय लोगों के लिए शैक्षिक अवसंरचना और चिकित्सा सुविधाओं में सुधार के लिए कई कदम उठा रही है।

 

दिशा बैठक में डीडीसी अध्यक्ष डॉ. शमशाद शान, विधायक, रामबन, श्री अर्जुन सिंह राजू, उपायुक्त, रामबन, श्री बसीर-उल-हक चौधरी, डीडीसी पार्षद और एसएसपी, श्री कुलबीर सिंह, एडीडीसी, श्री रोशन लाल, एडीसी, श्री वरुणजीत सिंह चरक, एसीआर, श्री एस. हरपाल सिंह और सीपीओ डॉ. शकीब अहमद राथर शामिल हुए।

***

एमजी/केसी/जेके/डीए        


(Release ID: 2088781) Visitor Counter : 122


Read this release in: English , Urdu , Tamil