कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

हरियाणा के सेवा का अधिकार आयोग की ऑटो अपील प्रणाली नागरिकों को सेवाओं की आपूर्ति में एक नया प्रतिमान स्थापित कर रही है: सचिव, डीएआरपीजी

Posted On: 28 DEC 2024 4:20PM by PIB Delhi

हरियाणा के सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त के निमंत्रण पर, भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार कार्मिक शिकायत विभाग के एक प्रतिनिधिमंडल ने सचिव वी. श्रीनिवास के नेतृत्व में 27.12.2024 को हरियाणा के सेवा का अधिकार आयोग का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हरियाणा डिस्कॉम और आयोग की  निगरानी में कार्यरत हरियाणा सरकार के अंत्योदय सरल कॉल सेंटर का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल ने सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति से जुड़ी प्रक्रियाओं का अवलोकन किया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नागरिकों के साथ बातचीत के एक सत्र में भाग लिया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से वास्तविक समय में शिकायतों के समाधान पर आयोग के ध्यान पर प्रकाश डाला गया।

सेवा का अधिकार आयोग ने राज्य में सेवाओं की आपूर्ति में सुधार के तौर-तरीकों को बदल दिया है। कुल 422 अधिसूचित सेवाएं समयबद्ध तरीके से प्रदान की जा रही हैं। प्रत्येक कार्यालय में सेवाओं की आपूर्ति की समय-सीमा का एक नोटिस बोर्ड होता है और कॉल सेंटर व अंत्योदय सरल पोर्टल से लेकर फील्ड कार्यालयों तक की पूरी प्रक्रिया का शुरू से लेकर अंत तक डिजिटलीकरण किया गया है। ऑटो-अपील प्रक्रिया की एक नवीन पद्धति शुरू की गई है और कड़ाई से निगरानी की गई है, जिससे परिवर्तन संभव हुआ है। डीएआरपीजी के सचिव ने ऑटो अपील प्रणाली के सफल कार्यान्वयन, जिससे सेवाओं की आपूर्ति से संबंधित आवेदन का समय पर निपटारा संभव हो सका है, के लिए हरियाणा के सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त की सराहना की।

डीएआरपीजी के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें विशेष अभियान 4.0, ई-ऑफिस, सीपीजीआरएएमएस और शासन के विभिन्न पहलुओं से जुड़ी डीएआरपीजी की पहलों के बारे में जानकारी दी।

सचिव वी. श्रीनिवास के नेतृत्व में डीएआरपीजी का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए

डीएआरपीजी के सचिव वी. श्रीनिवास हरियाणा के सेवा का अधिकार आयोग के तहत संचालित हरियाणा सरकार के अंत्योदय सरल कॉल सेंटर के कर्मचारियों के साथ बातचीत करते हुए

*****

एमजी/केसी/आर


(Release ID: 2088611) Visitor Counter : 177
Read this release in: English , Urdu , Tamil