संसदीय कार्य मंत्रालय
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले को संबोधित किया, नवनियुक्त युवाओं को 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए
14वें रोजगार मेले के दौरान अरुणाचल प्रदेश के 258 से अधिक उम्मीदवारों ने नियुक्ति पत्र प्राप्त किये
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अरुणाचल प्रदेश में नियुक्ति पत्र वितरित किए
Posted On:
23 DEC 2024 5:32PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले को संबोधित किया तथा सरकारी विभागों एवं संगठनों में नवनियुक्त युवाओं को 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस 14वें रोजगार मेले के तहत अरुणाचल प्रदेश में 258 उम्मीदवारों को ईटानगर, आईटीबीपी पूर्वोत्तर सीमांत मुख्यालय, खाटिंग हिल्स में नियुक्ति पत्र दिए गए। देश भर से चयनित नए भर्ती हुए युवा भारत तिब्बत सीमा बल, असम राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारतीय डाक विभाग, भारतीय रेलवे और सशस्त्र सीमा बल सहित सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान देश भर के 45 स्थान मेले से जुड़े थे।
प्रधानमंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे कल देर रात कुवैत से वापस आये हैं, जहाँ उन्होंने भारतीय युवाओं और पेशेवरों के साथ व्यापक चर्चा की है। यह बहुत ही सुखद संयोग है कि वापस आने के बाद उनका पहला कार्यक्रम देश के युवाओं के साथ है। प्रधानमंत्री ने कहा, "आज देश के हजारों युवाओं के लिए एक नई शुरुआत है। आपके वर्षों के सपने पूरे हुए हैं, वर्षों की मेहनत का फल मिला है। 2024 का यह जाने वाला साल आपके लिए नई खुशियाँ लेकर आया है। मैं आप सभी को और आपके परिवारों को हार्दिक बधाई देता हूँ।"
केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। अपने संबोधन में मंत्री ने युवाओं को आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाने वाली अवसंरचना और अवसरों के निर्माण के प्रति सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता पर जोर दिया। श्री रिजिजू ने कहा कि इस सरकार ने आवश्यक अवसंरचना का निर्माण किया है और अब युवाओं की बारी है कि वे रोजगार प्राप्त करें, जो न केवल उनके परिवारों का समर्थन करेगा, बल्कि उनके व्यक्तिगत विकास और सफलता का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।
सरकारी नौकरियों के महत्व को स्वीकार करते हुए, मंत्री ने युवाओं को करियर विकास के लिए अन्य रास्तों की तलाश करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सरकार युवा उद्यमियों का समर्थन करने और उनके सपनों को पूरा करने में उनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री का कथन, सरकार के अधिक समावेशी और मजबूत इकोसिस्टम बनाने के चल रहे प्रयासों को रेखांकित करती है जो युवाओं के लिए सरकारी और स्वरोजगार दोनों से जुड़े अवसरों को बढ़ावा देती है, जिससे अंततः देश की आर्थिक वृद्धि में योगदान मिलता है।
केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने 25 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। आज कुल 258 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र मिले, जिनमें 35 महिलाएं शामिल हैं।
***
एमजी/केसी/जेके
(Release ID: 2087441)
Visitor Counter : 54