कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

किसानों की आय दोगुनी करना

Posted On: 17 DEC 2024 3:06PM by PIB Delhi

कृषि, राज्य का विषय होने के कारण, राज्य सरकारें राज्य में कृषि के विकास के लिए उपयुक्त उपाय करती हैं। हांलाकि, भारत सरकार भी उपयुक्त नीतिगत उपायों, बजटीय आवंटन और विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों के माध्यम से राज्यों के इन प्रयासों में मदद करती है। भारत सरकार की विभिन्न योजनाएं/कार्यक्रम, उत्पादन में वृद्धि, किसानों को लाभकारी आय और आय समर्थन के माध्यम से किसानों का कल्याण कर रही हैं। फसल उत्पादकता में सुधार, उत्पादन लागत को कम करना, कृषि में विविधीकरण, सतत् कृषि के लिए जलवायु परिवर्तन के अनुकूल बनना और किसानों के नुकसान की भरपाई, किसानों की आय बढ़ाने की रणनीतियों में शामिल है।

सरकार के विभिन्न सुधारों और नीतियों में लागत में कमी, उत्पादन बढ़ाने, लाभकारी आय, आय समर्थन, वृद्धावस्था सुरक्षा आदि के उपयोग को आधुनिक और तर्कसंगत बनाकर किसानों के लिए उच्च आय पर ध्यान केंद्रित किया गया है। सरकार ने कृषि और किसान कल्याण विभाग (डीए एंड एफडब्ल्यू) के बजट आवंटन को 2013-14 के दौरान 21933.50 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2024-25 में 122528.77 करोड़ रुपये कर दिया है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं की सूची इस प्रकार है।

डीए एंड एफडब्ल्यू द्वारा शुरू की गई प्रमुख योजनाएं/कार्यक्रम

  1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान)
  2. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (पीएम-केएमवाई)
  3. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई)/पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना (आरडब्ल्यूबीसीआईएस)
  4. संशोधित ब्याज सबवेंशन योजना (एमआईएसएस)
  5. कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ)
  6. 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का गठन और संवर्धन
  7. प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (पीएम-आशा)
  8. स्टार्ट-अप और ग्रामीण उद्यमों के लिए कृषि निधि (एग्रीश्योर)
  9. प्रति बूंद अधिक फसल (पीडीएमसी)
  10. कृषि विस्तार पर उप-मिशन (एसएमएई)
  11. कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन (एसएमएएम)
  12. बीज और रोपण सामग्री पर उप-मिशन (एसएमएसपी)
  13. परंपरागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई)
  14. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और पोषण मिशन (एनएफएसएनएम)
  15. डिजिटल कृषि मिशन
  16. कृषि विपणन के लिए एकीकृत योजना (आईएसएएम) - राष्ट्रीय कृषि बाजार (आईएसएएम-ईएनएएम)
  17. कृषि विपणन के लिए एकीकृत योजना (आईएसएएम) - अन्य (आईएसएएम-अन्य)
  18. बागवानी के एकीकृत विकास के लिए मिशन (एमआईडीएच)
  19. मृदा स्वास्थ्य कार्ड (एसएचसी)
  20. वर्षा सिंचित क्षेत्र विकास (आरएडी)
  21. खाद्य तेलों पर राष्ट्रीय मिशन (एनएमईओ)- ऑयल पाम
  22. खाद्य तेलों पर राष्ट्रीय मिशन (एनएमईओ)-तिलहन
  23. राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन (एनबीएचएम)
  24. पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए मिशन ऑर्गेनिक वैल्यू चेन डेवलपमेंट
  25. कृषि वानिकी
  26. फसल विविधीकरण कार्यक्रम (सीडीपी)
  27. राष्ट्रीय बांस मिशन

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने उन 75,000 किसानों की सफलता की कहानियों का संकलन जारी किया है, जिन्होंने कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय तथा संबद्ध मंत्रालयों/ विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के ज़रिए अपनी आय में दो गुना से अधिक वृद्धि की है।

मौजूदा बुनियादी ढांचे के अंतराल को दूर करने और कृषि बुनियादी ढांचे में निवेश जुटाने के लिए, कृषि बुनियादी ढांचे को बदलने हेतु कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) की शुरूआत की गई थी। एआईएफ, इंटरेस्ट सबवेंशन और क्रेडिट गारंटी समर्थन के ज़रिए फसल कटाई के बाद प्रबंधन से जुड़े बुनियादी ढांचे और व्यवहार्य कृषि परिसंपत्तियों के लिए व्यवहारिक परियोजनाओं में निवेश के लिए एक मध्यम दीर्घावधि की ऋण वित्तपोषण सुविधा है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पात्र परियोजनाओं के दायरे को विस्तार देते हुए 28.8.2024 को एआईएफ के प्रगतिशील विस्तार को मंजूरी दी थी। इसमें व्यक्तिगत पात्र लाभार्थियों को 'सामुदायिक कृषि परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए व्यवहार्य परियोजनाओं',  के तहत बुनियादी ढांचे के निर्माण की अनुमति तथा एकीकृत प्रसंस्करण परियोजनाओं और पीएम कुसुम '' का अभिसरण शामिल है। एआईएफ के तहत अनुमोदित प्रमुख परियोजनाओं में 18,606 कस्टम हायरिंग केंद्र, 16,276 प्राथमिक प्रसंस्करण इकाइयां, 13,724 गोदाम, 3,102 छंटाई और ग्रेडिंग इकाइयां, 1,909 कोल्ड स्टोरेज परियोजनाएं और करीब 21,394 अन्य प्रकार की फसल कटाई के बाद की प्रबंधन परियोजनाएं और सामुदायिक कृषि परिसंपत्तियां शामिल हैं।

यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर ने आज लोकसभा में लिखित उत्तर में दी।

***

एमजी/केसी/एनएस


(Release ID: 2085386) Visitor Counter : 85


Read this release in: English , Urdu , Tamil