कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
दिवालिया समाधान की प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए आईबीसी में छः बार संशोधन किया गया, इस उद्देश्य के लिए आईबीबीआई की ओर से नियमों में 100 से अधिक संशोधन किए गए
Posted On:
17 DEC 2024 3:27PM by PIB Delhi
दिवालिया समाधान की प्रक्रिया को मजबूत करने और दिवाला और शोधन अक्षमता कोड, 2016 (आईबीसी) के प्रावधानों का उचित कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने आईबीसी में छः संशोधन किए हैं। इसके अतिरिक्त, भारतीय दिवालिया और शोधन अक्षमता बोर्ड ने प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और कॉर्पोरेट देनदारों की संपत्ति के मूल्य को अधिकतम करने के लिए बाजार की जरूरतों के आधार पर आईबीसी की स्थापना के बाद से नियमों में 100 से अधिक संशोधन किए हैं।
वित्तीय सेवा प्रदाताओं (एफएसपी) को छोड़कर, कॉर्पोरेट लोगों के पुनर्गठन, दिवाला समाधान और परिसमापन के लिए आईबीसी एक संयुक्त ढांचा प्रदान करता है। हालांकि, आईबीसी की धारा 227 केंद्र सरकार को दिवाला और परिसमापन कार्यवाही के उद्देश्य के चलते एफएसपी और एफएसपी की श्रेणियों को अधिसूचित करने में सक्षम बनाती है।
तदनुसार, 18 नवंबर 2019 की अधिसूचना के जरिए, केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के परामर्श से, अधिसूचित किया कि 500 करोड़ रुपये या अधिक संपत्ति के आकार वाली गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (जिसमें हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां शामिल हैं) की दिवाला समाधान और परिसमापन कार्यवाही, अंतिम ऑडिटेड बैलेंस शीट के अनुसार, भारतीय दिवालिया और शोधन अक्षमता (वित्तीय सेवा की दिवालियापन और परिसमापन कार्यवाही के लिए) नियम, 2019 के साथ पढ़े गए कोड के प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा। ।
कारपोरेट कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह बात कही।
****
एमजी/केसी/एमएम
(Release ID: 2085337)
Visitor Counter : 47