स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
मिशन इंद्रधनुष की प्रगति की जानकारी
मिशन इंद्रधनुष के अब तक के सभी चरणों में 5.46 करोड़ से अधिक बच्चों और 1.32 करोड़ गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा चुका है
Posted On:
17 DEC 2024 3:29PM by PIB Delhi
सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत मिशन इन्द्रधनुष एक विशेष टीकाकरण अभियान है, जो कम टीकाकरण कवरेज वाले क्षेत्रों में छूटे हुए और टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने के लिए चलाया जाता है। इस कार्यक्रम में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम में प्रयुक्त होने वाले 11 प्रकार के टीके प्रदान किए जाते हैं।
देश में अब तक मिशन इंद्रधनुष के सभी चरणों में कुल 5.46 करोड़ बच्चों और 1.32 करोड़ गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा चुका है। मिशन इंद्रधनुष ने राष्ट्रीय सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीकाकरण कवरेज को बढ़ाया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
***
एमजी/केसी/जेके/एसके
(Release ID: 2085283)
Visitor Counter : 133