शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने नए एनसीईआरटी ऑडिटोरियम के लिए भूमि पूजन किया


श्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनसीईआरटी और फ्लिपकार्ट के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम की अध्यक्षता की, गूगल लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया और निष्ठा एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल जारी किया

एनसीईआरटी और फ्लिपकार्ट के बीच समझौता ज्ञापन से एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता बढ़ेगी और उन्हें देश भर में शिक्षार्थियों के घर-घर तक पहुंचाया जाएगाः श्री धर्मेंद्र प्रधान

एनसीईआरटी देश का सामूहिक शैक्षणिक भंडार है: श्री धर्मेंद्र प्रधान

Posted On: 16 DEC 2024 6:55PM by PIB Delhi

केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने नए एनसीईआरटी ऑडिटोरियम के लिए भूमि पूजन किया, जिसमें लगभग 900 लोग बैठ सकते हैं। उन्होंने एनसीईआरटी और ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर के अवसर पर हुए कार्यक्रम की भी अध्यक्षता की। इस समझौते का उद्देश्य देश भर में, खासकर टियर 2 और टियर 3 शहरों में एनसीईआरटी प्रकाशनों की सस्ती और निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करना है। केंद्रीय मंत्री ने गूगल लर्निंग सेंटर का भी उद्घाटन किया, जो एआई सहित डिजिटल उपकरणों पर शिक्षकों और शिक्षाविदों की क्षमता निर्माण की सुविधा प्रदान करेगा। यह अत्याधुनिक लैब 40 लोगों के लिए बनाई गई है, जिसमें पर्याप्त कंप्यूटर और नेटवर्किंग सुविधाएं हैं। इसके साथ ही, पीएमईविद्या डीटीएच टीवी चैनलों के प्रसारण के लिए 200 यूट्यूब चैनल बनाए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने निष्ठा एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल, निष्ठा-ईटी, कौशल और एडु-लीडर भी जारी किए।

श्री धर्मेंद्र प्रधान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीईआरटी और फ्लिपकार्ट के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने से एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता बढ़ेगी और उन्हें देश भर में शिक्षार्थियों के घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल और गूगल इंडिया द्वारा अनुभवात्मक शिक्षण केंद्र जैसी पहल शिक्षकों की क्षमताओं को मजबूत करेगी और शिक्षकों और छात्रों दोनों को सशक्त बनाएगी।

श्री प्रधान ने इस बात पर प्रकाश डाला कि एनसीईआरटी भारत का गौरव है और देश की शिक्षा प्रणाली की आधारशिला है। उन्होंने इसे केवल एक संस्थान नहीं बल्कि देश के लिए एक सामूहिक शैक्षणिक भंडार बताया। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि एनसीईआरटी के एक शोध विश्वविद्यालय में तब्दील होने के साथ है, उसे एक छत के नीचे सामग्री विकास, पाठ्यक्रम डिजाइन, शैक्षणिक दृष्टिकोण, नवीन शैक्षिक प्रथाओं, शिक्षक क्षमता निर्माण और प्रौद्योगिकी संचार को एकीकृत करने की आकांक्षा रखनी चाहिए।

एनसीईआरटी में अपना विश्वास व्यक्त करते हुए, श्री प्रधान ने संस्थान को स्थानीय स्तर पर संचालित विषय-वस्तु से समृद्ध पाठ्यपुस्तकें विकसित करने के लिए देश भर से नवीन और सर्वोत्तम शैक्षणिक तौर तरीकों को अपनाने और आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने भारत की नई पीढ़ी और अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं की नई पीढ़ी को 21वीं सदी की शिक्षा और सीखने के लिए तैयार करने की एनसीईआरटी की जिम्मेदारी को रेखांकित किया।

शिक्षा तक सबकी पहुंच सुनिश्चित करने और देश भर में समावेशी शिक्षण अवसरों को बढ़ावा देने के भारत सरकार के मिशन को पूरा करने के उद्देश्य से, यह सहयोग फ्लिपकार्ट के ऑनलाइन मार्केटप्लेस के माध्यम से एनसीईआरटी के प्रकाशनों की बिक्री और वितरण की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे एनसीईआरटी द्वारा नामित अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से बेहतर पहुंच सुनिश्चित होगी। फ्लिपकार्ट शहरी और ग्रामीण भारत में छात्रों और अभिभावकों के लिए एनसीईआरटी प्रकाशनों को सुलभ बनाकर व्यापक पहुंच सुनिश्चित करेगा, जिससे इसके प्लेटफॉर्म के माध्यम से अंतिम छोर तक संपर्क सक्षम होगा। इसके अतिरिक्त, फ्लिपकार्ट और एनसीईआरटी प्रामाणिक, उच्च-गुणवत्ता वाली सामग्री की उपलब्धता की गारंटी के लिए मिलकर काम करेंगे।

श्री रजनीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा लक्ष्य कंपनी की तकनीकी विशेषज्ञता और व्यापक पहुंच का लाभ उठाकर, सस्ती शैक्षणिक सामग्री तक पहुंच में अंतर को दूर करना होगा, जिससे सशक्त और शिक्षित युवाओं के लिए राष्ट्र के दृष्टिकोण को समर्थन मिलेगा।

श्री संजय जैन ने अपने भाषण में बताया कि गूगल सेंटर का लक्ष्य डिजिटल अंतर को पाटने, देश भर के शिक्षकों और छात्रों को समान पहुंच प्रदान करने और एआई और एमएल जैसे उभरते डिजिटल कौशल में प्रशिक्षण प्रदान करने के एनईपी 2020 के विजन का समर्थन करना है।

शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग में संयुक्त सचिव श्रीमती प्राची पांडे; एनसीईआरटी के निदेशक प्रो. दिनेश प्रसाद सकलानी; फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कॉर्पोरेट मामले अधिकारी श्री रजनीश कुमार; गूगल फॉर एजुकेशन, इंडिया के प्रमुख श्री संजय जैन; एनसीईआरटी के सचिव श्री अमन शर्मा और मंत्रालय के अन्य अधिकारी, शिक्षाविद और संस्थानों के प्रमुख भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

*****

एमजी/केसी/एमपी


(Release ID: 2085021) Visitor Counter : 184


Read this release in: English , Urdu , Odia