अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत निर्मित परिसंपत्तियों की जियो-टैगिंग और परियोजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन/निगरानी तथा परियोजना विशिष्ट विशेषताएं कैप्चर करने के लिए मोबाइल ऐप पीएमजेवीके भुवन विकसित किया गया है

Posted On: 16 DEC 2024 6:43PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) केन्द्र सरकार प्रायोजित योजना है जिसे पहले बहु-क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम (एमएसडीपी) के रूप में क्रियान्वित किया गया था। मई, 2018 से देश के 1300 चिन्हित प्रखंडो, कस्बों और जिला मुख्यालयों में इसे प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) के रूप में पुनर्गठित कर कार्यान्वित किया गया।

योजना को वित्तीय वर्ष 2022-23 से संशोधित किया गया है, ताकि देश भर के सभी जिलों में इसे कार्यान्वित किया जा सके जहां 15 किलोमीटर के दायरे में अल्पसंख्यक आबादी 25 प्रतिशत से अधिक हो। इस योजना को 31 मार्च, 2026 तक जारी रखने की मंजूरी दी गई है

मंत्रालय राज्यों/संघ शासित प्रदेशों/सीजीओ के साथ नियमित समीक्षा बैठकों द्वारा पीएमजेवीके के तहत स्वीकृत परियोजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति की निगरानी रखता है। उन्हें समय-समय पर व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय द्वारा जारी पीएमजेवीके योजना के दिशा-निर्देशों और निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है। साथ ही उन्हें सभी अव्यवहारिक परियोजना इकाइयों पर काम छोड़ने की सलाह दी जाती है। पीएमजेवीके के तहत निर्मित सभी परिसंपत्तियों की जियो-टैगिंग और कार्यान्वयन/निगरानी के लिए परियोजनाओं के निर्माण पूरा होने के विभिन्न चरणों की तस्वीरों सहित परियोजना विशिष्ट विशेषताओं को कैप्चर करने के लिए एक मोबाइल ऐप पीएमजेवीके भुवन विकसित किया गया है।

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामले एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री किरेन रीजीजू ने आज राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

****

एमजी/केसी/एकेवी/एसवी


(Release ID: 2085011) Visitor Counter : 78


Read this release in: Urdu , English