गृह मंत्रालय
अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बाड़ेबंदी
Posted On:
10 DEC 2024 4:26PM by PIB Delhi
मेघालय में भारत-बांग्लादेश सीमा की कुल लंबाई 443 किलोमीटर है, जिसमें से अंतर्राष्ट्रीय सीमा की 367.155 किलोमीटर लंबाई बाड़ से ढकी हुई है। 19.759 किलोमीटर में बाड़ लगाने का काम प्रगति पर है। बाड़ लगाने की परियोजनाओं के व्यवहार्य हिस्सों को पूरा करने में आने वाली चुनौतियां भूमि अधिग्रहण, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की आपत्तियां, सीमित कार्य मौसम और राज्य में भूस्खलन/दलदली भूमि से संबंधित हैं।
गैर-व्यवहार्य सीमा क्षेत्र की सुरक्षा, हैंड हेल्ड थर्मल इमेजर (एचएचटीआई), नाइट विजन डिवाइस (एनवीडी), ट्विन टेलीस्कोप जैसे तकनीकी उपकरणों का उपयोग करके, खुफिया ढांचे को उन्नत करके तथा राज्य सरकारों/संबंधित खुफिया एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करके तथा अतिरिक्त मानव शक्ति लगाकर सुनिश्चित की जाती है।
सीमा सुरक्षा प्रबंधन और सीमा पार के मुद्दों को कम करने के लिए सहयोग से संबंधित मुद्दों पर बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय संस्थागत तंत्रों जैसे सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के बीच महानिदेशक स्तर की वार्ता और सुरक्षा और सीमा बुनियादी ढांचे पर संयुक्त कार्य समूह के माध्यम से चर्चा की जाती है। इसके अलावा, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) समन्वित सीमा प्रबंधन योजना (सीबीएमपी) के निर्देशों के माध्यम से लगातार बातचीत में लगा हुआ है, जिसमें एक साथ समन्वित दिन और रात गश्त, खंभे की जांच, फ्लैग मीटिंग, सीमा उल्लंघन की रिपोर्टिंग और सूचनाओं को साझा करना शामिल है, जिसका उद्देश्य सीमा पार अपराधों को नियंत्रित करने और शांति बनाए रखने के लिए दोनों बलों के बीच प्रयासों में तालमेल बिठाना है। सरकार बाधाओं को दूर करने और समय पर पूरा करने के अपने प्रयासों में लगातार लगी हुई है। चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2024-25) में भारत-बांग्लादेश बाड़ कार्यों के लिए बजट आवंटन 299.58 करोड़ रुपये है, जिसमें से मेघालय के लिए कार्यकारी एजेंसियों को 19.54 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
यह बात गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कही।
*****
एमजी/केसी/वीएस
(Release ID: 2084554)
Visitor Counter : 18