इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आरआईएनएल में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया

Posted On: 14 DEC 2024 7:00PM by PIB Delhi

विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र के लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर के डॉ. तेन्नेती विश्वनाथम सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में आज राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन आरआईएनएल के निदेशक (परियोजनाएं) एवं अतिरिक्त प्रभार निदेशक (संचालन) श्री ए.के. बागची ने निदेशक (कार्मिक) श्री एस.सी.पांडेय, निदेशक (वित्त) श्री सीएच.एस.वी.जी. गणेश, निदेशक (वाणिज्य) श्री जीवीएन प्रसाद, सीजीएम (कार्य)-प्रभारी श्री आर.मोहंती और आरआईएनएल के सीजीएम (विपणन) श्री ए.के. सोबती के साथ किया।

इस अवसर पर बोलते हुए, मुख्य अतिथि आरआईएनएल के निदेशक (परियोजनाएं) एवं अतिरिक्त प्रभार निदेशक (संचालन) श्री ए.के. बागची ने कर्मचारियों और परिवारों को दैनिक जीवन में ऊर्जा संरक्षण पर ध्यान केन्द्रित करने और ऊर्जा खपत एवं लागत को कम करने के लिए सभी सुविधाओं को निर्धारित क्षमता पर संचालित करने की सलाह दी। उन्होंने  आरआईएनएल को छह बार राष्ट्रीय ऊर्जा लीडर पुरस्कार और आठ बार उत्कृष्ट ऊर्जा कुशल इकाई पुरस्कार जीतने के लिए बधाई दी और यह सम्मान हासिल करना किसी भी सार्वजनिक उपक्रम एवं एकीकृत इस्पात संयंत्र के लिए एक दुर्लभ उपलब्धि है।  उन्होंने 1 से 14 दिसंबर, 2024 तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सभी विभागों और स्कूलों के बीच व्यापक ऊर्जा संरक्षण जागरूकता अभियान चलाने के लिए ऊर्जा प्रबंधन विभाग की सराहना की।

इससे पहले, जीएम (ईएमडी)-प्रभारी श्री के. सुधाकर ने अपने स्वागत भाषण में आरआईएनएल में कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न ऊर्जा संरक्षण उपायों पर प्रकाश डाला।

आरआईएनएल ऊर्जा संरक्षण प्रौद्योगिकियों को अपनाने में अग्रणी है और उसने सीडीक्यू, टॉप प्रेशर रिकवरी टर्बाइन, एलडी गैस रिकवरी, सिंटर कूलर वेस्ट हीट रिकवरी, ब्लास्ट फर्नेस में पीसीआई, बिलेट कास्टर और बीएफ गैस से बिजली उत्पादन को अपनाया है।

सीजीएम (कार्य)-प्रभारी श्री आर.मोहंती ने अपने भाषण में बताया कि भारत सरकार की पंचामृत ऊर्जा नीति के अनुरूप इस्पात मंत्रालय द्वारा शुरू की गई ग्रीन स्टील टैक्सोनॉमी पहल का ध्यान रखा जा रहा है और इसे इसकी सही भावना में आरआईएनएल-विजाग स्टील में लागू किया जा रहा है।

निदेशकों, सीजीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों को उनकी नवीन ऊर्जा संरक्षण परियोजनाओं और समग्र ऊर्जा प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किए। गणमान्य व्यक्तियों ने आरआईएनएल में ऊर्जा प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित ऊर्जा संरक्षण जागरूकता पखवाड़े के हिस्से के रूप में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बने बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों और कर्मचारियों को भी पुरस्कार प्रदान किए।

विशाखापत्तनम स्टील जनरल अस्पताल विभाग और छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालने वाले दो पुरस्कार विजेता नाटकों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ऊर्जा संरक्षण जागरूकता अभियान में लगभग 3500 व्यक्तियों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। स्टील एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन, ट्रेड यूनियनों, एससी एंड एसटी एसोसिएशन, ओबीसी एसोसिएशन, डब्ल्यूआईपीएस के प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने आरआईएनएल में ऊर्जा संरक्षण दिवस समारोह में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

*****

एमजी/केसी/आर


(Release ID: 2084522) Visitor Counter : 199


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Tamil