रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा मंत्रालय ने 12 एसयू-30एमकेआई विमानों की खरीद के लिए एचएएल के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 12 DEC 2024 8:22PM by PIB Delhi

सरकार की 'आत्मनिर्भर भारत' पहल को बढ़ावा देते हुए संबंधित उपकरणों के साथ 12 सुखोई-30एमकेआई विमानों की खरीद के लिए रक्षा मंत्रालय और मेसर्स हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के बीच आज 12.12.2024  एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए करों और शुल्क सहित इस खरीद की अनुमानित लागत 13,500 करोड़ रुपये है।

विमान में 62.6% स्वदेशी उपकरण और सामग्री होगी। स्वदेशीकरण को बढ़ावा देते हुए ये उपकरण भारतीय रक्षा उद्योग द्वारा निर्मित किये जाएंगे।

इन विमानों का निर्माण एचएएल के नासिक डिवीजन के द्वारा किया जाएगा। इन विमानों की आपूर्ति से भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमता बढ़ेगी और देश की रक्षा तैयारियां मजबूत होंगी।

****

एमजी/केसी/एनकेएस
 


(Release ID: 2084017) Visitor Counter : 71


Read this release in: English , Urdu , Marathi