विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम

Posted On: 12 DEC 2024 4:43PM by PIB Delhi

ऊर्जा संरक्षण के मामले में भारत का प्रदर्शन दुनिया के अन्य देशों की तुलना में सबसे बेहतर है। अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के अनुमान के अनुसार, 2010-19 की अवधि के दौरान वैश्विक ऊर्जा तीव्रता में 2% का सुधार हुआ, जबकि भारत में यह 2.5% रहा। 2021-24 की अवधि के दौरान वैश्विक ऊर्जा तीव्रता में 1.3% का सुधार हुआ, जबकि भारत की ऊर्जा तीव्रता में 1.6% का सुधार हुआ। अनुमान है कि 2024 में ही वैश्विक ऊर्जा तीव्रता में लगभग 1% का सुधार होने की उम्मीद है, जबकि भारत की ऊर्जा तीव्रता में 2.5% का सुधार होने की उम्मीद है। (उपरोक्त अनुमानों में ऊर्जा तीव्रता को 2015 की क्रय शक्ति समता पर मेगा जूल/यूएसडी के संदर्भ में मापा गया है।)

सरकार द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे प्रमुख ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रमों में उद्योगों के लिए प्रदर्शन, उपलब्धि और व्यापार, उपकरणों के लिए मानक और लेबलिंग योजना, सभी के लिए किफायती एलईडी द्वारा उन्नत ज्योति (उजाला) योजना, ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता और इलेक्ट्रिक गतिशीलता को अपनाना शामिल हैं।

विद्युत मंत्रालय के तहत एक सांविधिक निकाय, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार, विभिन्न ऊर्जा दक्षता योजनाओं/कार्यक्रमों के कार्यान्वयन से 53.60 मिलियन टन तेल समतुल्य (एमटीओई) की समग्र ऊर्जा बचत हुई है, जो वर्ष 2023-24 के लिए देश की कुल प्राथमिक ऊर्जा आपूर्ति का लगभग 5.89% है।

यह जानकारी विद्युत राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

***

एमजी/केसी/जीके


(Release ID: 2083838) Visitor Counter : 235


Read this release in: English , Urdu , Tamil