संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
बीएसएनएल स्वदेशी रूप से विकसित एक लाख 4जी साइटें देश भर में स्थापित कर रहा है
बीएसएनएल और एमटीएनएल में 6जी प्लान
Posted On:
11 DEC 2024 4:07PM by PIB Delhi
बीएसएनएल स्वदेशी रूप से विकसित एक लाख 4जी साइटें पूरे देश में स्थापित कर रहा है। ये उपकरण 5जी अपग्रेड करने योग्य हैं।
बीएसएनएल को देश में ग्रामीण और कम सुविधा वाले क्षेत्रों और संचार सुविधा नेटवर्क विहीन गांवों को शामिल करने करने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाएं सौंपी गई हैं, जिनमें 4 जी सेचुरेशन योजना, बोर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) / बोर्डर इंटेलिजेंस पोस्ट (बीआईपी), वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) और लक्षद्वीप द्वीप समूह में दूरसंचार बुनियादी ढांचे का विस्तार आदि शामिल है।
इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में हाई स्पीड एफटीटीएच ब्रॉडबैंड की पहुंच बढ़ाने के लिए 04.08.2023 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संशोधित भारतनेट कार्यक्रम को मंजूरी दी गई थी, जिसमें सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में वितरित 1.5 करोड़ एफटीटीएच कनेक्शन प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना के लिए बीएसएनएल परियोजना प्रबंधन एजेंसी है।
यह जानकारी संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासनी चंद्रशेखर ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
***
एमजी/केसी/जेके/एचबी
(Release ID: 2083358)
Visitor Counter : 89